-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बैकुण्ठपुर के 17 और सोनहत के 21 ग्राम पंचायतों की आपत्तियों का हुआ निराकरण
कोरिया : कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कोरिया जिले की दोनों जनपद पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण के अंतर्गत निकासी बैठकें संपन्न हुईं। इन बैठकों में सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा आडिट के दौरान ग्राम पंचायतों में दर्ज की गई आपत्तियों पर कार्य एजेंसियों ने दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत किए। सभी पक्षों को सुनने के बाद निर्णय पारित कर आपत्तियों का निराकरण किया गया।
जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर 17 ग्राम पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के दौरान कराए गए मनरेगा कार्यों की सामाजिक अंकेक्षण रिपोर्ट पर निकासी बैठक आयोजित की गई। जनपद पंचायत सोनहत के 21 ग्राम पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत कराए गए कार्यों पर सामाजिक अंकेक्षण की निकासी बैठक संपन्न हुई।अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अध्यक्षता में आयोजित इन बैठकों में ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, तकनीकी सहायक, ग्राम रोजगार सहायक, कार्य एजेंसी के मैदानी अमले, कार्यक्रम अधिकारी तथा सामाजिक अंकेक्षण दल के अधिकारी व सदस्य शामिल हुए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरिया डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि मनरेगा के विहित प्रावधानों के तहत कलेक्टर कोरिया के निर्देशानुसार बैकुण्ठपुर में एसडीएम श्री उमेश पटेल और सोनहत में एसडीएम श्री राकेश साहू ने सुनवाई कर आपत्तियों पर यथोचित निर्णय लिए हैं। ये निर्णय सभी एजेंसियों के लिए बाध्यकारी होंगे।
विदित हो कि महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सामाजिक अंकेक्षण नियम 2015 के प्रावधानों के तहत कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में एसडीएम द्वारा आपत्तियों पर सुनवाई कर निकासी बैठक आयोजित की जाती है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पेट्रोल पंप में लिखना होगा-‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल‘
कोरिया : जिले में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं और यातायात नियमों के उल्लंघन पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी ने आदेश जारी कर कहा है कि अब जिले के किसी भी पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल और अन्य ईंधन नहीं दिया जाएगा।
कलेक्टर ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत जारी आदेश में कहा है कि आकस्मिक चिकित्सा आपात स्थिति और धार्मिक पगड़ी पहनने वाले व्यक्तियों को छोड़कर सभी दोपहिया वाहन चालक/सवारों के लिए हेलमेट अनिवार्य होगा। सभी पेट्रोल पंप संचालक अपने परिसर में स्पष्ट रूप से ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल‘ का बोर्ड/पोस्टर लगाएंगे। आदेश का उल्लंघन करने वाले पेट्रोल पंप संचालकों पर भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा कलेक्टर को भेजे गए प्रस्ताव में कहा गया था कि जिले में हेलमेट जागरूकता अभियान और प्रवर्तन कार्यवाही के बावजूद दोपहिया वाहन दुर्घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। ऐसे में सड़क सुरक्षा को व्यवहारिक स्तर पर लागू करने कठोर और प्रभावी कदम आवश्यक हो गया है। इसी प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए यह आदेश पारित किया गया।
यह आदेश जनहित में नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए जारी किया गया है और आगामी 01 अक्टूबर 2025 से जिले में प्रभावशील होगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले में शुक्रवार को एक अनोखा और रोचक आयोजन हुआ, जिसमें महिलाओं के स्वास्थ्य और परिवारिक एकता पर गहन चर्चा हुई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बैकुण्ठपुर के मानस भवन में ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार‘ अभियान के तहत जिलास्तरीय सास-बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया।
महिलाओं की भीड़ और उत्साह
कार्यक्रम में सुबह से ही महिलाओं का उत्साह देखने लायक था। साड़ियों में सजी-धजी महिलाएं अपनी बहुओं और सासों के साथ पहुंचीं। मंच में महिलाओं की हंसी-ठिठोली और आत्मीय किस्सों से वातावरण जीवंत हो उठा। स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कराई और चिकित्सकों से परामर्श लिया।
सास-बहुओं के रोचक किस्से
सम्मेलन का सबसे आकर्षक पहलू रहा सास-बहुओं का अनुभव साझा करना।एक बहू ने कहा “मेरी सास ने हमेशा मां जैसा स्नेह दिया, कभी भेदभाव महसूस नहीं होने दिया। वहीं एक सास ने मुस्कुराते हुए कहा मेरी बहू मुझे कभी परायी नहीं लगी, वह मेरी बेटी की तरह ही सबका ध्यान रखती है।इन किस्सों पर सभागार तालियों से गूंज उठा और पारिवारिक रिश्तों की मधुरता का सुंदर चित्र उभर कर सामने आया।
कलेक्टर का प्रेरक संदेश
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और समाज की नींव है। यदि हमें समृद्ध कोरिया बनाना है तो महिलाओं का स्वस्थ, शिक्षित और सुरक्षित होना जरूरी है। उन्होंने सभी परिवारों से पौष्टिक भोजन को अपनाने की सलाह दी और कुपोषण व बाल विवाह की कुरीतियों को मिलकर खत्म करने का आह्वान किया।
विशेषज्ञों ने रखी बात
कोलकाता से आईं डॉ. मंदिरा मित्रा ने कहा कि महिलाओं की क्षमता किसी भी परिस्थिति में पुरुषों से कम नहीं है। उन्होंने भेदभाव को घर से ही मिटाने पर जोर दिया।
जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि यह सम्मेलन केवल स्वास्थ्य जागरूकता ही नहीं बल्कि एक-दूसरे की देखभाल का संकल्प भी है। उन्होंने महिलाओं से आर्थिक सशक्तिकरण के लिए स्व-सहायता समूहों से जुड़ने की अपील की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह ने मातृ-शिशु स्वास्थ्य, गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच और एमसीपी कार्ड की उपयोगिता पर विस्तार से जानकारी दी। योजनाओं की जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी श्री एन.एस. रावटे ने बताया कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चल रहा यह अभियान जिले भर में महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।
जिले को कुपोषण एवं टीबी मुक्त बनाने की शपथ दिलाई गई एवं प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं, विद्यालय की छात्राओं एवं सास बहुओं के द्वारा विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। सास बहु सम्मेलन कार्यक्रम के याद के तौर पर सभी मुख्य अतिथियों को मोमेंटो प्रदान किया गया। छात्राओं ने शानदार व प्रेरणा दायी रंगोली बनाकर अतिथियों का दिल जीत लिया गया।
जिला मुख्य न्यायाधीश,
महिला सेल की अधीक्षिका, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहित पैकरा, उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े, अन्य जनप्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी, विभागीय अधिकारी- कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महज 50 हजार के ऋण से शुरू हुआ सफर, मंगली दीदी बनीं महिलाओं की प्रेरणा
कोरिया : आदि कर्मयोगी अभियान और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) ने ग्रामीण महिलाओं के जीवन में नई ऊर्जा भरी है। सोनहत विकासखंड के छोटे से गाँव अंगवाही की मंगली दीदी ने इसी योजना का लाभ उठाकर टमाटर उत्पादन के जरिए आर्थिक आत्मनिर्भरता की नई कहानी लिखी है।
बिहान से जुड़ने के बाद मंगली दीदी ने स्व-सहायता समूह के माध्यम से 50 हजार रुपए का ऋण लेकर टमाटर की खेती शुरू की। जैविक खाद और आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर उन्होंने अब तक 200 कैरेट टमाटर का उत्पादन किया और लगभग 80 हजार रुपए की आमदनी अर्जित की है। आने वाले दिनों में उत्पादन दोगुना होने की उम्मीद है, जिससे उनकी आमदनी 1.80 लाख रुपए से अधिक पहुँच सकती है।
ग्राफ्टेड पौधों और जैविक खाद की बदौलत उनके टमाटर बेहतर गुणवत्ता के कारण स्थानीय बाजार में अच्छी कीमत पा रहे हैं। यही वजह है कि आज मंगली दीदी गाँव की अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं और “लखपति दीदी” अभियान की सशक्त मिसाल भी। उनका अगला लक्ष्य अन्य सब्ज़ियों की खेती करना और अधिक महिलाओं को इस कार्य से जोड़ना है ताकि पूरा गाँव आत्मनिर्भर बने। इस तरह मंगली दीदी कि किस्मत टमाटर की लालिमा से बदलने लगी है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : तकनीकी शिक्षा संचालनालय, रायपुर द्वारा जारी निर्देश के तहत शासकीय पॉलीटेक्निक संस्था में ’सेवा पखवाड़ा अभियान’ के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शासकीय पॉलीटेक्निक संस्था परिसर में विगत दिनों जिला रेड क्रॉस समिति एवं संस्था परिवार के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर एवं फिटनेस टेस्ट शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर की शुरुआत जिला रेड क्रॉस टीम द्वारा रक्तदान के महत्व की जानकारी से हुई। टीम सदस्यों ने छात्रों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया कि रक्तदान महादान है और एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद को नया जीवन प्रदान कर सकता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के प्राचार्य ने रक्तदान कर किया। उनके प्रेरणास्पद पहल के बाद संस्था के अधिकारी-कर्मचारी और छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर से डॉ. अंकित सिंह, श्रीमती शोभा गुप्ता, श्री सूर्य विक्रम सिंह एवं श्री प्रेमचन्द साहू की देखरेख में कुल 26 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक श्री दीपक कुमार साहू, श्री राजेश कुमार ठाकुर, श्री दीपक कुमार गुप्ता, श्री कैलाश कुमार गुप्ता सहित संस्था परिवार के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान' के अंतर्गत आज जिलेभर में नारी आरोग्य उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देश और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर/सब-हेल्थ सेंटरों में योग दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य यह संदेश देना रहा कि एक महिला स्वस्थ होगी, तभी परिवार स्वस्थ और सशक्त बनेगा। इसी दिशा में मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को कम करने का संकल्प भी लिया गया।
योग से जुड़ी गतिविधियां और शपथ
आयोजित योग गतिविधियों ने महिलाओं को स्वस्थ मन और शरीर के बीच सामंजस्य स्थापित करने का संदेश दिया। इस दौरान सामुदायिक स्तर पर महिलाओं ने अपने स्वास्थ्य की देखभाल हेतु सामूहिक शपथ भी ली।स्वास्थ्य सेवाएं और परामर्श
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु टीम) द्वारा बच्चों की स्क्रीनिंग, निःशुल्क उपचार और आवश्यक काउंसलिंग की गई। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों, विशेषकर महिलाओं के लिए फिजियोथेरेपी सेवा और स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
’दिशा समिति की बैठक में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा’
’जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को दिए निर्देश’
कोरिया : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न हुई। सांसद महंत ने कहा कि सरकारें बदलती रहती हैं, लेकिन योजनाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी अधिकारियों की होती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि एक-एक रुपये का सही उपयोग हो तथा सभी निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ हों, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
’ग्रामीण समस्याओं के समाधान पर जोर’
सांसद महंत ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे बैठक में पूरी तैयारी के साथ आएं और अपने क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से रखें। स्कूल, राशन दुकान, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र आदि का नियमित निरीक्षण कर समस्याओं की सूची बनाकर सम्बंधित अधिकारियों व कलेक्टर को दें, ताकि योजनाओं का लाभ समय पर आमजन तक पहुंच सके।’जल जीवन मिशन पर असंतोष’
बैठक में उन्होंने जल जीवन मिशन की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और कहा कि यदि इसी तरह की कार्यशैली रही तो समय पर लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना कठिन होगा। उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए।’नवाचारों की सराहना’
सांसद श्रीमती महंत ने गर्भवती महिलाओं को कोरिया मोदक लड्डू वितरण की पहल की सराहना की और कहा कि इससे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। उन्होंने इसे उच्च स्तर तक पहुंचाने का आश्वासन भी दिया।’अनिवार्य हेलमेट और पेट्रोल पंप नियम’
सांसद श्रीमती महंत ने बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे को निर्देश दिया कि जिले में दोपहिया चालकों और पीछे बैठने वालों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य किया जाए। साथ ही पेट्रोल पंपों को सख्त निर्देश दिए जाएं कि बिना हेलमेट के किसी चालक को पेट्रोल न दिया जाए।’प्रशासन ने दी योजनाओं की जानकारी’
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने सांसद को जिले में चल रहे अभियानों व नवाचारों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान और आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत जनजातीय समुदायों को सशक्त बनाने के लिए शिविर व डोर टू डोर अभियान चलाकर करीब 25 योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहित राम पैकरा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नविता शिवहरे, विधायक प्रतिनिधि श्री राम प्रताप मरावी, अपर कलेक्टर श्री सुरेन्द्र वैद्य, श्री डीडी मंडावी, संयुक्त कलेक्टर श्री अमित गुप्ता सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर, जनप्रतिनिधि और शहरवासियों ने किया अवलोकन, दी सराहना
कोरिया : छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के साथ आदि सेवा पर्व एवं सेवा पखवाड़ा के अवसर पर जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा जिला पंचायत ऑडिटोरियम परिसर में भव्य छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ, जिसमें जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहित पैकरा, उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े, जनपद पंचायतों के प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।
प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ को मिली सौगातों और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जीवन सफर को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। ’’एक पेड़ मां के नाम-देश की हर मां को हरित सम्मान’’, ’’शिक्षा का नया अध्याय’’, ’’डिजिटल हुई पहचान-डिजिटल से जीवन आसान’’, ’’वर्षों का अंधेरा छटा-घर-घर में सूरज उगा’’, ’’मेरे देश के जवान-तुझको शत-शत प्रणाम’’, ’’आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब’’, ’’महामारी के दौर में भी न थमा-सुधारों का सिलसिला’’, ’’भारत का संकल्प-रक्षा बलों का कायाकल्प’’, ’’बचपन की पाठशाला’’, ’’देशभक्ति की शक्ति’’, ’’हर गरीब के सिर पर हो अपनी छत’’, ’’कर्म के प्रति समर्पण’’ तथा ’’जनभागीदारी- जन-जन की हिस्सेदारी’’ जैसे विषयों पर केंद्रित चित्र लोगों को विशेष रूप से आकर्षित कर रहे हैं। प्रदर्शनी में ’’कलम, कविता, कला और करूणा’’ पर आधारित तस्वीर भी लगाए गए हैं, जहां दर्शक प्रेरणादायी संदेशों के साथ भावनात्मक जुड़ाव महसूस कर रहे हैं।
इसके अलावा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की बाल्यावस्था से लेकर प्रधानमंत्री पद तक की यात्रा को भी फोटोग्राफ्स के जरिए जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया है, जो युवाओं और छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी।
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल सेवा और समर्पण की भावना को उजागर करता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित भी करेगा। जिला पंचायत परिसर में आयोजित इस प्रदर्शनी को आम लोग भी बड़ी संख्या में देख रहे हैं और प्रदर्शित सामग्री की सराहना कर रहे हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, नई दिल्ली के निर्देश एवं संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान' का आयोजन कोरिया जिले में किया जा रहा है।
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह के नेतृत्व में यह विशेष अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 (महात्मा गांधी जयंती) तक चलेगा। इसका शुभारंभ 17 सितंबर 2025 को प्रातः 10:30 बजे जिला पंचायत ऑडिटोरियम, बैकुंठपुर में किया जाएगा।
महिलाओं (15–49 वर्ष) एवं किशोरी बालिकाओं में एनीमिया, सिकल सेल रोग, मासिक धर्म स्वच्छता, टीकाकरण और पोषण आहार संबंधी जांच एवं परामर्श दी जाएगी। गैर-संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर एवं मुख कैंसर के बारे में जानकारी दी जाएगी। संचारी रोगों की जांच एवं उपचार के तहत टी.बी. और कुष्ठ रोग की जांच, गर्भवती महिलाओं में उच्च जोखिम गर्भावस्था (HRP) की पहचान, परामर्श एवं सुरक्षित संस्थागत प्रसव सुनिश्चित की जाएगी।
ब्लड डोनेशन कैंप – 17 सितंबर को जिला चिकित्सालय में, किशोरी बालिकाओं की स्वास्थ्य जांच, स्कूल, छात्रावास एवं आश्रमों में। योग एवं आयुष सेवाएं, आयुर्वेद विभाग के सहयोग से। आयुष्मान कार्ड एवं ABHA ID का निर्माण। टी.बी. रोगियों के लिए निक्षय मित्र की नियुक्ति।
यह अभियान महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति विकास विभाग, स्वयं सहायता समूहों और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से संचालित होगा। ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों की महिला सफाई कर्मियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।
इस अभियान का उद्देश्य यही है कि 'घर पर नारी स्वस्थ रहेगी, तभी स्वस्थ और सशक्त परिवार की परिकल्पना पूरी होगी। स्वस्थ परिवार से सुदृढ़ समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है। इसीलिए यह अभियान पूरे जिले में चलाया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम-2006, नियम-2007 तथा संशोधित नियम-2012 के प्रावधानों के तहत नवीन पात्र/अपात्र पाए गए व्यक्तिगत दावों, सामुदायिक वन अधिकार एवं सामुदायिक वन संसाधन अधिकार दावों के अनुमोदन हेतु जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक 17 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।
सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि यह बैठक अपरान्ह 11 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में होगी। संबंधित अधिकारियों एवं समिति सदस्यों से इसमें अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु गठित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आगामी 18 सितम्बर 2025, दोपहर 12 बजे संयुक्त जिला कार्यालय परिसर स्थित कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना मंहत करेंगी। इस अवसर पर जिले के दोनों विधायकगण, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायतों के अध्यक्ष तथा नगरपालिकाओं के अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे।
जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि भारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय, नई दिल्ली की मार्गदर्शिका के अनुसार केंद्रीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु सांसद अध्यक्षता में दिशा समिति का गठन किया गया है। इसी क्रम में सांसद कोरबा लोकसभा क्षेत्र से अनुमोदन प्राप्त कर यह बैठक आहूत की जा रही है। इस बैठक में जिले में संचालित सभी केंद्रीय योजनाओं की कार्य प्रगति पर विस्तृत समीक्षा की जाएगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के तहत श्रम विभाग, कोरिया द्वारा बैकुंठपुर स्थित मानस भवन में श्रमिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया। इस अवसर पर 200 से अधिक श्रमिकों ने भाग लिया।
शिविर में श्रमिकों को श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं। कार्यक्रम में 25 श्रमिकों का पंजीयन किया गया तथा 20 श्रमिकों ने विभिन्न योजनाओं हेतु आवेदन प्रस्तुत किए।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के आयोजन से श्रमिकों में उत्साह का माहौल बना रहा और उन्होंने इस पहल की सराहना की।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : महात्मा गांधी नरेगा योजना ग्रामीण विकास का एक बेहद सशक्त माध्यम है। इस योजना को युक्तधारा पोर्टल के माध्यम से और ज्यादा प्रभावी तरीके से पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित करने के लिए तकनीकी टीम का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में युक्तधारा पोर्टल पर प्रभावी प्रशिक्षण सत्र का आयोजन जिला पंचायत कोरिया के सभा कक्ष में किया गया। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत युक्तधारा पोर्टल पर कैसे कार्य करना है इसकी विस्तृत जानकारी आज जिले के ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े सभी तकनीकी अधिकारियों को प्रदान की गई।क्या है युक्त धारा पोर्टल
युक्तधारा पोर्टल ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, पारदर्शिता और बेहतर निगरानी के लिए एक डिजिटल मंच है। इस माध्यम का उपयोग अब ग्राम पंचायत स्तर पर कार्ययोजना तैयार करने, कार्यों को सूचीबद्ध करने, स्वीकृत कार्यों की निगरानी करने के साथ पारदर्शिता से क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने का प्रभावकारी माध्यम होगा। इसके माध्यम से उपलब्ध संसाधनों के अधिकतम उचित उपयोग की दिशा तय हो सकेगी।प्रशिक्षण का उद्देश्य
आज जिला पंचायत कोरिया के मंथन कक्ष में विषय विशेषज्ञों ने युक्तधारा पोर्टल पर किस तरह से तकनीकी टीम को कार्य करना है उसका विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया। इस पोर्टल पर डेटा की प्रविष्टि कैसे करें, डैशबोर्ड, उसके साथ कार्ययोजना तैयार करना, कार्यों की लिस्टिंग करना, उसके क्रियान्वयन की निगरानी करना और प्रोजेक्ट मानिटरिंग के साथ उसके डिजिटल प्रबंधन की जानकारी प्रदान की गई। इस एक दिवसीययुक्तधारा पोर्टल पर व्यवहारिक प्रशिक्षण के दौरान जिले के कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, दोनों जनपद पंचायतों के एसडीओ आरईएस, सहायक परियोजना अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी, प्रोग्रामर तथा सभी उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा और तकनीकी सहायक शामिल हुए।
सीईओ जिला पंचायत कोरिया
डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि युक्तधारा पोर्टल मनरेगा योजना के बेहतर और पारदर्शी ं क्रियान्वयन में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। डिजिटल प्लेटफार्म के उपयोग से आने वाले समय में कार्यों के निस्तारण में समय की बचत के साथ गुणवत्ता भी सुनिश्चित हो सकेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने जिले का एक दिवसीय प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने विभाग की समीक्षा बैठक ली, साथ ही शासकीय बौद्धिक मंदता बालक विशेष आवासीय विद्यालय बैकुंठपुर, शक्ति सदन और विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण भी किया।
बैठक में मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को शासन के विकास कार्यों के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी के आसपास सफाई और पोषण वाटिका बनाने, पोषण सब्जियों के उत्पादन, बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ ही, सुपरवाइजरों को टीम के साथ निरंतर निरीक्षण करने और आंगनबाड़ी केंद्रों की साफ-सफाई रखने को कहा।
मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने मातृ वंदना योजना से लाभान्वित हितग्राहियों की भी समीक्षा की और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उनको बिहान के समूहों से जोड़ने का निर्देश दिया। उन्होंने दोनों विभागों को शासन के योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया ।
इस समीक्षा बैठक में संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्री दिलदार सिंह मेरावी, संयुक्त संचालक समाज कल्याण श्री भूपेंद्र पांडेय, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर डी.डी. मांडवी, विभाग प्रमुख और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : छत्तीसगढ़ के माटिपुत्र रायगढ़ के निवासी लेफ्टिनेन्ट कर्नल श्री जितेन्द्र कुमार देवांगन ने 09 सितम्बर 2025 को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, बैकुण्ठपुर, में पदभार ग्रहण किया है। ये जिला रायगढ़ के प्रथम और छत्तीसगढ़ के चौथे थल सेना अधिकारी है जिनकी नियुक्ति इस पद पर हुई है। कर्नल श्री देवांगन ने कोरिया जिला एवं एम०सी०बी० जिले के समस्त भुतपूर्व सैनिकों, सैन्य विधवाओं को राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाली नवीनतम कल्याणकारी योजनाओं, आर्थिक अनुदान को दिलवाने का संकल्प लिया है। संचालनालय सैनिक कल्याण, छत्तीसगढ़ के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में जिला कोरिया के समस्त भुतपूर्व सैनिक लाभवान्वित होंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पहले से तीन गुना ज्यादा जलभराव में मछलीपालन तथा 14 एकड़ में सिंचाई की सुविधा
कोरिया : मानव निर्मित तालाब प्रकृति में जलसंरक्षण एवं भूमिगत जल संवर्धन की सबसे प्राचीन व्यवस्था है। इसे आगे बढ़ाते हुए भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा बीते वर्षों से मिशन अमृत सरोवर नामक अभियान चलाया गया है जिसका लाभ अब ग्रामीण क्षेत्रों में परिलक्षित होने लगा है। बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत के ग्राम बिशुनपुर में एक पुराना तालाब गाद जमने से अनुपयोगी हो गया था परंतु मिशन अमृत सरोवर के तहत उसके नवीनीकरण के बाद यह ग्राम पंचायत का एक बेहतरीन बहुपयोगी जल संसाधन बन गया है। आज इस अमृत सरोवर में पहले से तीन गुना ज्यादा जलभराव क्षमता हो चुकी है और अब आस पास के कई एकड़ खेतों में सिंचाई के लिए इस संसाधन का उपयोग हो रहा है। साथ ही यहां होने वाली मछलीपालन जैसी आजीविका गतिविधियों से महिलाओं के समूह को एक अतिरिक्त स्वरोजगार भी मिल रहा है।
अमृत सरोवरों की खासियत
ऐसे तालाब जिनका क्षेत्रफल एक एकड़ या उससे अधिक है और वह गाद जमने या अतिक्रमण का शिकार होकर अनुपयोगी हो चले हैं उन्हे इस अभियान के तहत चयनित किया गया है। उनका जीर्णाेद्धार करते हुए कम से कम 10 हजार घनमीटर जलभराव क्षमता लायक बनाया गया और इन तालाबों में मछलीपालन जैसी आजीविका गतिविधियों को सुनिश्चित किया गया है। साथ ही जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यहां राष्ट्रीय पर्वों पर ध्वजारोहण, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, योग दिवस जैसी कई गतिविधियों को संपादित कराया जा रहा है।मनरेगा से बन रहे अमृत सरोवर
बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बिशुनपुर में स्थित तालाब को ग्राम पंचायत के प्रस्ताव के आधार पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में मिशन अमृत सरोवर के अंतर्गत नवीनीकरण कार्य हेतु 9 लाख 14 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। कार्य की एजेंसी ग्राम पंचायत द्वारा कार्य पूर्णता के बाद इस तालाब के एक एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में 10 हजार घनमीटर से ज्यादा जलभराव क्षमता हो गई है। यह इसकी जलभराव की पूर्व क्षमता से लगभग तीन गुना ज्यादा हो गई है।दर्जनों ग्रामीणों के लिए आजीविका का आधार
अमृत सरोवर बन जाने के बाद बिशुनपुर के दर्जनों ग्रामीणों के लिए यह एक आजीविका का माध्यम बनकर तैयार हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस तालाब का सीधा फायदा यहां निवासरत 41 परिवारों को खेती में सिंचाई के संसाधन के तौर पर और मछलीपालन की आजीविका से हो रहा है। अमृत सरोवर बिशुनपुर से आसपास के किसानों के कुल 14 एकड़ खेतों में सिंचाई की सुविधा बढ़ गई है तथा 200 स्थानीय पशुओं के लिए बारहमासी पेयजल उपलब्ध हो रहा है।मछली पालन से समूह की महिलाएं हो रहीं मजबूत
ग्राम पंचायत बिशुनपुर में अमृत सरोवर अब आजीविका का एक संसाधन बन गया है। यहां कार्यरत स्थानीय स्व सहायता महिला समूह को मछली पालन से प्रतिवर्ष 2 लाख तक की आय हो रही है। ग्राम पंचायत ने महिला सहायता समूह को यह तालाब मछलीपालन के लिए लीज पर आवंटित किया है जिससे ग्राम पंचायत को भी एक निश्चित आय प्राप्त हो रही है।जनसहभागिता का केंद्र
मिशन अमृत सरोवर के तहत नवीनीकृत हो चुके से इस तालाब के किनारे अब निरंतर सामुदायिक गतिविधियां का आयोजन किया जाता है। इससे यह एक अलग पहचान बना रहा है। सामूहिक सहभागिता के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा यहां राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजारोहण किया जाता है। साथ ही जनभागीदारी से साफ-सफाई अभियान भी चलाया जाता है। सरोवर तट पर स्थानीय जनों के पौधरोपण, विश्व योग दिवस पर योगाभ्यास जैसी गतिविधियों से यह गांव का एक महत्वपूर्ण सहभागिता केंद्र बनकर उभर रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक नई पहल करते हुए झुमका वाटर टूरिज्म सोसायटी, बैकुण्ठपुर द्वारा झुमका जलाशय क्षेत्र में एक नग हाउस बोट के संचालन हेतु मुहरबंद प्रथम निविदा आमंत्रित की गई है। यह निविदा दो वर्ष के अनुबंध पर निर्धारित की गई है। इच्छुक निविदाकार 18 सितंबर 2025 तक 1000 रुपये नगद या बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से निविदा प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 18 सितंबर 2025 दोपहर 2 बजे निर्धारित की गई है। प्राप्त निविदाओं को उसी दिन दोपहर 3 बजे खोला जाएगा। हाउस बोट की संख्या 01 नग है। अमानत राशि 5 लाख रुपये है, मासिक किराया 1.4 लाख रुपये (समिति द्वारा निर्धारित) है। निविदा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति झुमका वाटर टूरिज्म सोसायटी, बैकुण्ठपुर से संपर्क कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव एवं आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज जिला मुख्यालय पर मानस भवन में जिला स्तरीय आधार कार्ड समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों के उमड़ी भीड़, जिले भर से हजारों की संख्या में लोग शिविर का लाभ उठाने पहुंचे, जिसमें वृद्धजन, दिव्यांगजन और स्कूली बच्चे भी शामिल रहें।
यूआईडीएआई के विशेषज्ञों की उपस्थिति में आयोजित इस शिविर में आधार से संबंधित बायोमेट्रिक मिसमैचिंग, मल्टीपल रीजेक्शन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया गया। साथ ही, आधार कार्ड बनवाने में आ रही विभिन्न समस्याओं का समाधान भी किया गया। शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहित राम पैकरा एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े। शिविर में स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग के टीम द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। आज के शिविर 615 लोगों का पंजीयन किया साथ ही लगभग 370 लोगों का आधार कार्ड अपडेट किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने विभागीय अधिकारियों से लंबित प्रकरणों की प्रगति की सिलसिलेवार समीक्षा की। उन्होंने जाति निवास प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाने एवं डीईओ एवं एडीओ को समय पर फॉलोअप करने का निर्देश दिया। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों के क्रियान्वयन की समीक्षा की साथ ही निर्माण कार्यों में तेजी लगे एवं लाफरवाही बरतने वाले ठेकदारों पर कड़ाई बरतने का निर्देश दिया ।
कलेक्टर ने जिले में चल रहे आदि कर्मयोगी अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है। 'आदि कर्मयोगी अभियान' के तहत जिले में 'आदि साथी' एवं 'आदि सहयोग' वॉलेंटियर बनाकर (आदि कर्मयोगी) पोर्टल में जल्द एंट्री करने का निर्देश सभी विभागों को दिए। आज के जनदर्शन में 30 आवेदनों का प्राप्त हुए जिसे संबंधित अधिकारियों को निराकरण हेतु प्रेषित किया गया।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री डी.डी. मंडावी, ज्वाइन कलेक्टर अमित कुमार गुप्ता, एसडीएम बैकुंठपुर श्री उमेश पटेल, सोनहत एसडीएम श्री राकेश साहू, डिप्टी कलेक्टर दीपिका नेताम, अंकुश वर्मा सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्टरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक में आदि कर्मयोगी अभियान क्रमबद्ध समीक्षा की, साथ ही सफल आयोजन के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए।आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण 18 से 21 अगस्त तक किया गया, इसके पश्चात् जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा विकासखंड मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण 01 से 03 सितंबर तक आयोजित किया गया। प्रशिक्षित विकासखंड मास्टर ट्रेनर क्लस्टर में कार्य करेंगे। जिले में चयनित 154 ग्रामों को 21 क्लस्टर में विभाजित किया गया है, जिनमें बैकुंठपुर विकासखंड के 19 और सोनहत विकासखंड के 2 क्लस्टर शामिल हैं। इन क्लस्टरों का प्रशिक्षण 9 से 14 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा।
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने बैठक में कहा कि यह अभियान सभी विभागों का है, और इसमें सभी को सक्रियता से भाग लेनी चाहिए। उन्होंने वॉलेंटियर बनाने पर बल देते हुए कहा कि ग्राउंड लेवल पर महिलाओं को इसमें शामिल किया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि 10 सितंबर तक वॉलेंटियर की लिस्ट तैयार कर ली जाए। इस अभियान के सफल संचालन के लिए गांव के लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण है, इसलिए प्रचार-प्रसार को व्यापक रूप से किया जाए।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि यह सेवा का संकल्प और समर्पण से काम करने का अभियान है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में अधिकारी कर्मचारी सभी की भूमिका अहम है। जिला, ब्लॉक और ग्राम स्तर के ट्रेनर अपनी उपयोगिता निभाएंगे। ग्राम स्तर के ट्रेनर अपने ग्राम में वॉलेंटियर के साथ भ्रमण कर समस्याओं का अवलोकन करेंगे और विलेज डेवलेपमेंट प्लान बनाकर ग्राम सभा अनुमोदन के पश्चात ब्लॉक स्तर मास्टर ट्रेनर के समक्ष 17 से 23 सितंबर प्रेषित किया जाएगा। इसके बाद, ब्लॉक स्तर के मास्टर ट्रेनर इसे 24 से 25 सितंबर तक जांच कर जिला स्तर पर प्रेषित करेंगे। हमें इस अभियान को 100 प्रतिशत सेचुरेशन मोड में संचालित करना है।
-
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह एवं अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस सम्पन्नकोरिया : कलेक्टर एवं अध्यक्ष कार्यकारिणी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशन तथा जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह एवं अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई ।
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के सुअवसर पर कलेक्टर ने कहा कि जिले को शत-प्रतिशत साक्षर बनाना है, उन्होने स्वयंसेवी शिक्षकों एवं नव साक्षरों को धन्यवाद दिया और साक्षरता के साथ-साथ कौशल विकास के प्रति प्रेरित किया साथ ही उन्होंने कहा कि हम आदिवासी बाहुल जिले में है यहां पर किसी भी प्रकार से कोई शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे, विकासखण्ड वैकुण्ठपुर एवं सोनहत से 03-03 स्वयंसेवी शिक्षक जिन्होंने कक्षा 10वीं, 12वी में 10 अंक बोनस प्राप्त किया एवं 03-03 असाक्षर जिन्होंने सफलता पूर्वक शिक्षार्थी आकलन में सफलता अर्जित की उन्हे प्रतीक चिन्ह प्रमाण-पत्र एवं श्रीफल प्रदान कर उनका सम्मान किया
जिले में वर्तमान में साक्षरता की स्थिति की जानकारी प्रदान की गई जिसमें अभी कुल असाक्षर 5728 शेष है वे माह सितम्बर 2025 में तथा 1428 शिक्षार्थियों को माह मार्च 2026 के शिक्षार्थी आंकलन में शामिल होंगें इस प्रकार माह मार्च 2026 के पश्चात कोरिया जिला सम्पूर्ण साक्षर होने की दिशा में अग्रसर होगा।
जिले के कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कौशल विकास पर जोर देते हुए कहा कि सभी साक्षरता केन्द्रों से विभिन्न गुणों या कौशल के प्रति रुचि रखने वाले शिक्षार्थियों का चिन्हांकन कर सूचीबद्ध करते हुए ऑन लाइन एण्ट्री कराने हेतु निर्देशित किया गया जिसमें इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, हैण्ड पम्प रिपेयरिंग, नाई, कारपेंटर, राज मिस्त्री जैसे कई कार्य जो ग्रामीण (स्थानीय) स्तर पर आवश्यक है, किया जावे ताकि इन्हें भविष्य में शिक्षा के साथ-साथ इनकी अजीविका हेतु भी तैयार किए जाए। जिससे इनके जीवन स्तर में सुधार होगा। इस प्रकार अपना जिला हर क्षेत्र में प्रगति कर सकेगा।
कार्यक्रम में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड स्त्रोत समन्वयक, नोडल अधिकारी उल्लास, सहायक ग्रेड-3 स्वयंसेवी शिक्षक नवसाक्षर एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी बैकुण्ठपुर एवं सोनहत के उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में 10 सितंबर 2025 को यूआईडीएआई के विशेषज्ञों की उपस्थिति में एक दिवसीय आधार कार्ड शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय ‘मानस भवन‘ में आयोजित किया जाएगा । इस शिविर का उद्देश्य जिले के वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों के आधार संबंधी बायोमेट्रिक मिस मैचिंग, मल्टीपल रीजेक्शन के प्रकरणों का निराकरण और आधार कार्ड बनवाने में आ रही समस्याओं का समाधान किया जाएगा। साथ ही शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच भी किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आवास निर्माण कार्य में गति व गुणवत्ता के लिए जिला प्रशासन की नई पहलकोरिया : वंचित वर्ग को पक्के मकान उपलब्ध कराने के लिए केद्र एवं राज्य सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना का कोरिया जिले में निरंतर तेज गति से क्रियान्वयन हो रहा है। इस योजना को और ज्यादा अपेक्षित गति प्रदान करने के लिए कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में पूरे जिले में हितग्राहियों के बीच प्रतिदिन जनचौपाल कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत ग्राम पंचायतों में तकनीकी सहायकों की टीम प्रतिदिन प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से संवाद कर उनकी समस्याओं का निराकरण कर रही है। इस पहल का अच्छा प्रतिसाद देखने को मिल रहा है। बीते एक सप्ताह में जनचौपाल से आवास निर्माण कार्यों में बेहद कारगर प्रगति देखने को मिल रही है।
लक्ष्य और आंकड़े
कोरिया जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 11 हजार से ज्यादा आवास बनाए जाने हैं जिनमें से 9 हजार 465 आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं और 2030 आवास के हितग्राहियों के पंजीयन की कार्यवाही प्रचलन में है। स्वीकृत किए जा चुके आवासों में से अब तक 4 हजार परिवारों के पक्के आवास पूर्ण हो चुके हैं और अब केवल 5 हजार 588 प्रगतिरत आवासों को पूर्ण किया जाना शेष है।जनचौपाल में संवाद
बीते 3 सितम्बर से प्रतिदिन जिले के चिन्हित ग्राम पंचायतों में तकनीकी सहायकों द्वारा प्रतिदिन जनचौपाल लगाई जा रही है। इसमें ग्राम पंचायत के सभी ऐसे हितग्राहियों को शामिल किया जा रहा है जिनके आवास अभी पूर्ण नहीं हुए हैं। बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत अंतर्गत कुल 9 तकनीकी सहायकों को रोस्टर बनाकर जनचौपाल लगाने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सोनहत जनपद पंचायत अंतर्गत कुल 6 तकनीकी सहायकों को तिथिवार जनचौपाल आयोजित किए जाने के लिए नियुक्त किया गया है। आगामी 20 सितंबर तक पूरे जिले की ग्राम पंचायतों को कवर कर लिया जाएगा।सीईओ जिला पंचायत कोरिया
इस संबंध में जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में सितंबर माह में अधिकाधिक आवास पूर्ण करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में हितग्राहियों के बीच चौपाल लगाकर संवाद किया जा रहा है। इससे हितग्राहियों को संसाधन जुटाने में मदद मिल रही है और तकनीकी टीम के द्वारा निर्माण कार्यों की सतत निगरानी भी हो पा रही है।कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी
कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तकनीकी सलाह और संसाधन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए जनचौपाल कार्यक्रम आरंभ किया गया है और आपसी संवाद से हर समस्या का निराकरण करते हुए कोरिया जिले में लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृत आवासों को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले में शिक्षा सत्र 2025-26 के शुभारंभ के उपलक्ष्य में, जिले के प्रधानाचार्यों एवं शैक्षिक समन्वयकों की शिक्षा व्यवस्था एवं गुणवत्ता की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक कलेक्टर श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी की अध्यक्षता में प्रातः 10.30 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में हुई, जिसमें शिक्षा विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण एजेंडे पर चर्चा की गई।
कलेक्टर श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी ने प्राचार्यों एवं संकुल प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे शिक्षकों की समय पर एवं नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें, मिशन 100 कोरिया के अंतर्गत अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करें, विषयवार अध्ययन कराएं, बच्चों के साथ नियमित संवाद बनाए रखें और पालकों को भी शिक्षा के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विषय के शिक्षक अपने विषय का नियमित अध्यापन करें, गृह कार्य एवं नोट्स की नियमित जाँच हो, तिमाही एवं छमाही परीक्षाएँ आयोजित कर समय पर मूल्यांकन करें एवं कमियों को सुधारें। साथ ही, नवम्बर माह में पाठ्यक्रम पूर्ण करने, परीक्षा परिणामों का उन्नयन एवं कैरियर काउंसलिंग का भी सुझाव दिया।
उन्होंने साफ-सफाई एवं सकारात्मक माहौल बनाने पर भी बल देते हुए, संकुल प्राचार्यों एवं शैक्षिक समन्वयकों से कहा गया कि वे अपने अंतर्गत आने वाली शालाओं का नियमित निरीक्षण करें, अधोसंरचना, मध्यान्ह भोजन एवं शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। विपरीत परिस्थितियों में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को सूचित करने के निर्देश दिए ।
डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरिया ने बच्चों को मोबाइल से दूर रहने, नियमित अभ्यास करने और कठिन विषय वस्तु की स्पष्ट समझ के लिए शिक्षक से सहयोग लेने की सलाह दी।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र गुप्ता ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं, अतिरिक्त कक्षा संचालन, पाठ्यक्रम पूर्णता, आधार नंबर, आयु प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता, त्रैमासिक परीक्षा की तैयारियों एवं अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी।
इस बैठक में नीति आयोग भारत सरकार के डॉ. इरशाद खान, जिला मिशन समन्वयक श्री संजय सिंह, एम.आई.एस. प्रशासक श्री व्ही. एम. भट्ट, ए.पी.ओ. श्री बृजराज गिरी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सोनहत श्री अरविंद सिंह, बैकुन्ठपुर के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री देवेश जायसवाल, बैकुन्ठपुर के स्रोत समन्वयक श्री निलेश शुक्ला एवं सोनहत के स्रोत समन्वयक श्री एरोन बखला एवं विभिन्न हाइ स्कूलों के प्राचार्य एवं संकुल प्रभारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
‘शान्ति पूर्ण कार्यक्रम के लिए जिले में कानून व्यवस्था की बैठक‘
कोरिया : जिले में आगामी कार्यक्रमों और त्योहारों को लेकर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से, कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज कलेक्टरेट सभाकक्ष में कानून व्यवस्था की बैठक आयोजित की गई।बैठक में कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 5 सितंबर को शिवपुर चरचा के श्रमवीर स्टेडियम में करमा कार्यक्रम का आयोजन होना है। इसके लिए उचित व्यवस्था, आने-जाने के मार्ग, पुलिस बल की तैनाती और लोगों में शांति बनाना आवश्यक है। उन्होंने गणेश विसर्जन के दौरान भी व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने को कहा। विसर्जन रूट चार्ट तैयार कर, साउंड सिस्टम की सीमा तय कर और विवाद की स्थिति से बचने के लिए सतर्कता बरतने को कहा गया है।
कलेक्टर ने संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम, और थाना प्रभारी को पेट्रोलिंग और सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुर्रे ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था के लिए सभी अधिकारी सतर्क रहें। असामाजिक तत्वों पर नजर रखकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री डी.डी. मांडवी, ज्वाइन कलेक्टर अमित कुमार गुप्ता, बैकुंठपुर एसडीएम उमेश पटेल, सोनहत एसडीएम राकेश साहू, एएसपी पंकज पटेल, सभी तहसीलदार एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpg)

.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpeg)
.jpeg)



.jpg)

.jpg)