ब्रेकिंग न्यूज़

 जिले में अब तक 1967.20 क्विंटल धान की खरीदी

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बलरामपुर : राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य 01 नवम्बर से प्रारंभ हो गया है, खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. के मार्गदर्शन में किसानों से धान की खरीदी की जा रही है। किसानों से धान की खरीदी करने के लिए 46 सहकारी समितियों के अंतर्गत 46 धान उर्पाजन बनाये गये हैं। चालू सीजन में धान बेचने के लिए 45714 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। जिले में 16 नवम्बर तक 7 समितियों में कुल 1967.20 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। सहकारी समिति जमड़ी में 50 क्विंटल, तातापानी में 17.60, बरदर में 390.80, बसंतपुर में 404, महावीरगंज में 15.20, रामनगर में 86.40 तथा धान खरीदी केन्द्र विरेन्द्रनगर में 1003.20 क्विंटल धान किसानों से खरीदी की गयी है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया है कि किसानों से धान की खरीदी अवकाश के दिनों को छोड़कर सोमवार से शुक्रवार तक खरीदी की जा रही, सुचारू रूप से धान खरीदी करने हेतु धान उर्पाजन केन्द्रों में साफ-सफाई, फेसिंग की व्यवस्था, विद्यतु, जनरेटर, कम्प्यूटर सेट, बारदाने, आर्दता मापी यंत्र, तौल बाट की व्यवस्था की गई है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook