ब्रेकिंग न्यूज़

 जशपुरनगर :  ई-लोकअदालत के शुभारंभ के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री भीष्म प्रसाद पाण्डेय, कलेक्टर, एसपी, वीडियो कांफ्रेंस से सीधे जुड़े

जशपुरनगर 11 जुलाई : छत्तीसगढ़ उच्च न्यायलय बिलासपुर के मुख्यन्यायधीश न्यायमूर्ति श्री पी. आर.रामचन्द्र मेनन ने आज उच्च न्यायलय बिलासपुर के वीडियो कांफ्रेस हाॅल से आॅनलाईन ई-लोक अदालत का विधिवत शुभांरभ किया। भारत में पहला छत्तीसगढ़ राज्य है जहां ई-लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। जशपुर से जिला एवं सत्र न्यायालय के वीडियो कांफ्रेस हाॅल से जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री भीष्म प्रसाद पाण्डेय, कलेक्टर श्री महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव वाीडियो कांफ्रेस  के  माध्यम से  ई-लोक अदालत के शुभारंभ अवसर पर सीधे जुड़े।

इस अवसर पर जज फैमिली कोर्ट श्री गोकरण सिंह कुजांम, एडीजे श्री अब्दुल जाहिद कुरैशी, अतिरिक्त जिला एंव सत्र न्यायाधीश कुमारी सुनिता साहू, सिविल जज क्लास-01 एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मनीष कुमार दुबे, सिविल जज क्लास-02 श्री वैभव धृतलहरे, अतिरिक्त सिविल जज क्लास-02 कुमारी कामिनी वर्मा शामिल हुए। ई-लोक अदालत मे आज जशपुर जिले से 86 प्रकरणों प्राप्त हुए। इनमें विवाह, क्लैम केश, क्रीमिनल केश आदि प्रकरणों का ई-लोक अदालत के माध्यम से निराकरण किया जाएगा। पक्षकार मोबाईल मे  आॅनलाईन के माध्यम से जुड़कर जानकारी ले सकेंगे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook