ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुर : कलेक्टर ने फरसाबहार विकास खण्ड के डाईमन सेल्फ डिफेंस आॅर्गेनाइजेशन के खिलाड़ियों को दी हार्दिक बधाई एवं शुभकानाएं
जशपुर : कलेक्टर श्री महादेव कावरे से आज कलेक्ट्रोरेट कक्ष में जशपुर जिले के फरसाबहार विकास खण्ड के डाईमन सेल्फ डिफेंस आॅर्गेनाइजेशन के खिलाड़ियों ने मुलाकात की। कलेक्टर ने सभी खिलाड़ियों को सफलता के लिए अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकानाएं देते हुए उत्कृष्ठ कार्य के लिए प्रोत्साहित किया।
No description available.

प्रमुख निर्देश अरूण पाण्डेय, रूखमणी पाण्डेय, मुकेश गम्भीर एवं कोच रेजिनाल्ड मिंज व रोनाल्ड मिंज के नेतृत्व में 11वीं राज्य स्तरीय सब जनूनियर, जूनियर एवं सीनियर वुशु मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप 09,10,11 एवं 12 जनवरी को आयोजित संत विनिसेंट पालोटी इंटरनेशनल रेसिडेंशियल स्कूल डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव में जशपुर जिले के टीम ने भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया।
 
जिसमें बच्चों ने 13 मेडल जीते हैं। जिसमें 05 गोल्ड मेडल और 08 सील्वर मेडल है। फरसाबहार प्रभारी गोविन्द सिंह तथा संयोजक विक्रम यादव का भी विशेष योगदान रहा।

कोच रेजिनाल्ड मिंज ने बताया कि लगभग 150 बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उनके रूचि के अनुसार वुशु मार्शल आर्ट का ट्रेनिंग, जुड़ो, बाॅक्सींग, ताईकाण्डो, का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रकार बगीचा एवं कुनकुरी में भी बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

सीनियर वर्ग में सोभित जोनी लकड़ा, नीति पन्ना, रेणुका दास, जानकी बाई, आकांक्षा एक्का ने गोल्ड मेडल तथा अकबर चैहान, रविशंकर पैंकरा, रत्नेश पैंकरा, पंकज तिग्गा, विजय टोप्पो एवं देवेन्द्र भगत ने शिल्वर मेडल जीता है।
 
जूनीयर वर्ग में अपेक्षा तिर्की ने गोल्ड मेडल, सब जूनीयर वर्ग में राजेश पैंकरा ने सील्वर मेडल जीत कर जिले में गौरव बढ़ाया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook