ब्रेकिंग न्यूज़

बकरीद को लेकर ली गई शांति समिति की बैठक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
सूरजपुर : संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज कलेक्टर श्री रोहित व्यास की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर. अहिरे की उपस्थिति में बकरीद के पूर्व शांति समिति की बैठक रखी गई थी। जिसमें जिले के विभिन्न वर्ग से आये गणमान्य नागरिकों ने बकरीद का पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो इसके लिए अपने विचार प्रस्तुत किये। कलेक्टर श्री रोहित व्यास एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम.आर. अहिरे द्वारा बकरीद के दिन पर्व की रूप रेखा के संबंध में उपस्थितजनों के साथ सामान्य चर्चा की गई, इसके साथ ही शाति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए आवश्यक  दिशा  निर्देश  दिये गये। बैठक में उक्त दिवस हेतु पानी, बिजली एवं सफाई व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर बैठक में श्री ओमकार पांडे, श्री नरेश  राजवाड़े (जिला पंचायत उपाध्यक्ष) व जिले के अन्य गणमान्य नागरिक, अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook