ब्रेकिंग न्यूज़

 ग्राम महेशपुर में आयोजित हुआ जिला स्तरीय समाधान शिविर
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
आमजन की समस्याओं का तय समय सीमा में हो निराकरण- श्री भूलन सिंह मरावी
 
06 सितंबर तक चिन्हित स्थलों में आयोजित होगा  जिला स्तरीय समाधान शिविर
 
सूरजपुर : आज जनपद पंचायत प्रेमनगर के ग्राम पंचायत महेशपुर में जिला स्तरीय जन समस्या समाधान शिविर का अयोजन किया गया। जहाँ जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याओं का निदान एक ही जगह पर किया गया। लोगो की समस्या,  शिकायत व मांग को सुनने और उनका निराकरण करने के लिए  शिविर  स्थल पर प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मरावी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को  शासन की  मंशा  अनुरूप आमजन की समस्याओं का तय समय सीमा में निराकरण करने की बात भी कही। इसके साथ ही  शिविर   में प्राप्त आवेदन का संज्ञान लेते हुए उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारी को आवेदन के निराकरण हेतु  निर्देशित   किया।
 
उन्होंने आमजन से अपील की कि आगामी जिला स्तरीय समस्या समाधान  शिविर   से जुड़े और अपनी समस्याओं का समाधान पांए। शिविर   स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु स्टॉल भी लगाया गया था। जिसमें बीपी, शुगर जैसे गैर संचारी रोगो के जांच के साथ साथ सिकल सेल स्क्रिनिंग की सुविधा भी उपलब्ध थी।  शिविर   स्थल पर आये  लोगों    के साथ साथ प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मरावी एवं कलेक्टर द्वारा भी अपना प्राथमिक उपचार कराया गया।  शिविर   स्थल पर आने वाले लोगों को पौधो का वितरण किया गया ताकि आमजन को पर्यावरण संरक्षण से जोडा जा सकें।

कलेक्टर श्री रोहित व्यास भी  शिविर  स्थल पर मौजूद रहे, जहां उन्होंने एक-एक प्रकरण का बारीकी से अवलोकन किया और संबंधित विभाग के सक्षम अधिकारी को त्वरित निराकरण हेतु आवेदन प्रेषित किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने उपस्थित जनो को बताया कि आज से शुरू होने वाला जिला स्तरीय  शिविर   06 सितंबर तक विभिन्न चिन्हित स्थलों में चलाया जाएगा। जिसका उददे्श्य आपके निकटतम स्थल पर आपकी समस्याओं का निराकरण करना और पात्र व्यक्तियों को शासन के योजनाओ के साथ जोड़ना है।
 
जिला स्तरीय समाधान  शिविर   के आगामी आयोजन के लिए 05 जुलाई ग्राम पंचायत पाठकपुर, 19 जुलाई ग्राम पंचायत गणेषपुर, 02 अगस्त ग्राम पंचायत जजावल, 16 अगस्त ग्राम पंचायत बरपारा, 06 सितंबर ग्राम पंचायत छतरंग में इन जगहो का चयन किया गया है। जहां क्षेत्रवासी अपनी समस्याओं का निदान अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर, प्राप्त कर सकतें है। अंतिम जानकारी के अनुसार कुल 210 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान हेल्थ कार्ड, राशन कार्ड इत्यादि के आवेदन सम्मिलित  थे।

05 जुलाई को अगला जिला स्तरीय समाधान  शिविर  - इसी क्रम में अगले जिला स्तरीय समाधान  शिविर  का आयोजन भटगांव के ग्राम पंचायत पाठकपुर में आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन की अपील है कि 05 जुलाई को संपादित होने वाले इस  शिविर   में ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रवासी सम्मिलित होकर अपनी समस्या का निराकरण पांए।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook