ब्रेकिंग न्यूज़

आईआईटी जेएएम में जशपुर के हर्षराज सोनी ने 74 वां रैंक हासिल कर जिले के साथ प्रदेश का बढ़ाया मान
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
जशपुर : आईआईटी का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें जशपुर के रहने वाले हर्षराज सोनी ने आल इंडिया रैंक में 74 वां रैंक हासिल कर जिले के साथ राज्य नाम रोशन किया है। उन्होंने शिवाजी कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) से अपनी पढ़ाई पूरी की है। खास बात ये है कि उन्होंने बिना कोचिंग किए ही अच्छा रैंक हासिल किया है। इसके पहले 12 फरवरी 2023 में इसका एग्जाम दिलाया था। इसके लिए कोचिंग भी किया। लेकिन एग्जाम शुरु होने के 2 दिन पहले ही तबीयत खराब हो गई। घबराहट में पेपर बिगड़ गया। इससे कम रैंक 824 ही आया था। उसके बाद फिर से हार न मानकर फिर से तैयारी में जुट गया।
 
जहां 11 फरवरी 2024 को एग्जाम दिलाया। इस तरह दूसरे प्रयास में उन्होंने कड़ी मेहनत कर बेहतर रैंक हासिल किया। उनकी बेहतर रैंक आने पर कॉलेज के प्राचार्य ने गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। हर्षराज सोनी के पिता श्री संतोष कुमार सोनी एवं माता श्रीमती सोभा देवी सोनी दरबारीटोली में निवास करते हैं। आईआईटी में आल इंडिया रैंक में 74 वां रैंक हासिल करने पर माता-पिता बहुत खुश है। उन्होंने बताया कि हर्षराज को बैंगलोर साइंटिस्ट एजुकेशन में प्रवेश के लिए चुना गया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook