ब्रेकिंग न्यूज़

संयुक्त संवेदना समिति ओर से दिवंगत शिक्षक की पत्नी को मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दिया एक लाख की संवेदना राशि का चेक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
सूरजपुर : जिले के शिक्षकों द्वारा चलाई जा रही संयुक्त संवेदना योजना अंतर्गत भैयाथान विकासखण्ड के मा.शा.बुंदिया में कार्यरत दिवंगत शिक्षक स्वर्गीय रामलखन सिंह की पत्नी श्रीमती टुवी देवी सिंह को मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े महिला एवं बाल विकास विभाग छ.ग.शासन ने संयुक्त संवेदना समिति की ओर से एक लाख का चेक प्रदान किया। समिति के सचिव राधे साहू ने बताया कि समिति के संचालक व छ.ग. प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला के जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी ने योजना से जुड़े शिक्षको के साथ माननीय मंत्री से मुलाकात कर उन्हें शिक्षक हित में चलाई जा रही इस योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
 
इस योजना में जिले के 2000 (दो हजार) से अधिक शिक्षक साथी अपनी सहभागिता निभाते हुवे अब तक 1500000 (पन्द्रह लाख) की संवेदना राशि अपने दिवंगत शिक्षक साथियो के आश्रितों को प्रदान कर चुके है। मंत्री ने संयुक्त संवेदना योजना समिति तथा इससे जुड़े शिक्षकों की तारीफ करते  हुवे कहा कि मानवता की दिशा में  शिक्षकों की यह योजना प्रशंसनीय व अनुकरणीय है उन्होंने जिले के शिक्षकों को नए शिक्षा सत्र की शुभकामनाएं देते हुवे जोश व उमंग के साथ शैक्षणिक कार्य मे जुट जाने का संदेश भी दिया।

संघ जिलाध्यक्ष ने जिले में सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक के रिक्त पद पर पदोन्नति सहित प्रदेश में व्याख्याता से प्राचार्य के पदों पर लंबित पदोन्नति शीघ्र किये जाने हेतु मांग रखी जिस पर माननीय मंत्री ने अपनी तरफ से सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है। संवेदना राशि प्रदान करने में जिले के गिरिवर यादव, भुवनेश्वर सिंह, नवीन जायसवाल, जय कुमार गुप्ता, प्रदीप जायसवाल, भुवनेश्वर सिंह, राधेश्याम साहू, आशीष यादव,
 
रामज्ञान सिंह, नवीन जॉन, दीपन राजवाड़े, मनोज कुशवाहा, भैयालाल सिंह, शिव कुमार यादव, धीरेन्द्र सिंह, अनुलाल राजवाड़े, बलराम सिंह, शिव नारायण सिंह, अमलदास, सत्यम बालाजी, जुगेश्वर सिंह, संजय मिश्रा, इंदुमती सोनवानी, काजल सिंह पैकरा, उषा टोप्पो, विनीता यादव, कुलदीप सिंह, दिलीप साहू, सुग्रीव प्रसाद कुशवाहा, ताराचंद, महेश प्रताप सिंह, महेश पैकरा, बनवारी जायसवाल, सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook