ब्रेकिंग न्यूज़

सर्पदंश एवं बिच्छू डंक उपचार पर आधारित कार्यशाला का हुआ आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
सूरजपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, डॉ. अजय मरकाम के मार्गदर्शन में जिले के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा जिला चिकित्सालय सूरजपुर के समस्त डॉक्टर एवं प्रभारी के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मास्टर ट्रेनर के रूप में डॉ. योगश्वर कलकोन्डे, संगवारी अम्बिकापुर के द्वारा रोल प्ले कराते हुए सर्पदंश, बिच्छु डंक तथा रेबीज के उपचार के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी को अवगत कराया कि हमारे दूरस्थ तथा समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में समय पर उपचार करने से लोगो की जान को बचाया जा सकता है, मुख्य
 
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा जिले के समस्त लोगो से अपील किया गया है कि किसी को भी सर्पदंश, बिच्छु का डंक, कुत्ते या कोई जंगली जानवर काटता है तो कोई भी बैगा, गुनिया या झाड़-फूँक के चक्कर में न रहकर तत्काल अपनेे नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर उपचार करावें। एन्टी स्नेक वेनम की दवाईयां समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा जिला चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
 
उक्त कार्यशाला का सफल आयोजन डॉ. दीपक जायसवाल के द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में डॉ. दीप कुमार, डॉ. जे.एस. सरूता, डॉ. प्रियंक पटेल तथा जिला चिकित्सालय से मैट्रन, नर्सिंग सिस्टर तथा समस्त वार्ड प्रभारी सिस्टर के साथ-साथ इन्दु रोज, राजकुमार मिंज, रश्मि शर्मा एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook