ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
सूरजपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा बैठक का आयोजन किया गया। नवीन भारतीय न्याय संहिता 2023 01 जुलाई से लागू होगा, जिसके लिए कलेक्टर ने अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर को सेमिनार और जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये। अधिकारियों के साथ वृहद चर्चा की गई। इसके साथ ही बैठक में ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में सॉलिड एवं लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट, खरीफ फसल हेतु खाद एवं बीज का भंडारण-वितरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में लाभार्थी कृषकों के सेचुरेशन, लोक सेवा गारंटी में आने वाले राजस्व प्रकरणों का संस्थापन, निराकरण एवं शेष लंबित प्रकरणों के निराकरण, राजस्व नक्शों में सुधार के लंबित प्रकरण एवं निराकरण, राजस्व नक्शों के जियो रेफरेंसिंग हेतु प्राप्त सैटेलाईट नक्शों के मिलान, सत्यापन की प्रगति, श्रम पोर्टल में दर्ज श्रमिकों के राशन कार्ड बनाने की प्रगति, ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण हेतु जब्ती, अभियोजन एवं राजसात् की प्रगति, नारी शक्ति से जलशक्ति अभियान की तैयारी सड़क दुर्घटना/आवारा मवेशी पर नियंत्रण हेतु कार्रवाई, विकसित छत्तीसगढ़ 2047 विज़न,जिला स्तर पर जल जीवन मिशन योजनाओं की वास्तविक पूर्णता पर संबंधित विभागों के साथ एक-एक कर चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गये। इसके साथ ही बैठक में विभागों के लंबित प्रकरण पर भी क्रमवार समीक्षा की गयी।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook