ब्रेकिंग न्यूज़

 दशहरा उत्सव का आयोजन कृषि उपज मंडी प्रांगण होगा
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए इस दशहरा उत्सव का आयोजन संक्षिप्त रूप से सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण के साथ मनाया जाएगा। उत्सव कृषि उपज मंडी प्रांगण में होगा। कार्यक्रम आगामी 24 अक्टूबर 2023 को शाम 6 बजे से 7 बजे (एक घंटा) का होगा। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने विभिन्न विभागों दायित्व सौंपे है। इसकी तैयारी बेमेतरा नगर पालिका के द्वारा प्रारंभ कर दी गई है।
नगरपालिका अधिकारी श्री भूपेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि दशहरा पर्व के अवसर पर भव्य आतिशबाजी का कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान राम रावण संवाद तथा लीला का कार्यक्रम संक्षिप्त होगा। निर्वाचन आयोग की विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 की घोषणा के साथ जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है। 9 अक्टूबर से शुरू हुई आदर्श आचार लागू है ।
 
कलेक्टर एवं दंडाधिकारी श्री पी एस. एल्मा ने आदर्श आचार संहिता के आदेशों में रात 10.00 बजे से सुबह 6.00 बजे तक लाउडस्पीकर के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। त्योहारों पर आयोजकों को समय का विशेष ध्यान रखना होगा।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook