ब्रेकिंग न्यूज़

 निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कर्मियों एवं अनिवार्य सेवा श्रेणी के मतदाता सुविधा केंद्र में मतदान करेंगे’
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को ईडीसी का वितरण
अब तक निर्वाचन ड्यूटी में तैनात 2595 अधिकारी -कर्मचारियों से डाक मतपत्र से मतदान करने के आवेदन मिले
बेमेतरा : लोकसभा निर्वाचन- 2024 संसदीय क्षेत्र-7 दुर्ग की जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में तैयारियों को जहां अंतिम रूप दिया जा रहा है, वही निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात अधिकारी कर्मचारी एवं अनिवार्य सेवा श्रेणी के मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र मतदान कर सकेंगे।पूर्व सुविधा केंद्रों में आंशिक संशोधन किया गया है।

निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारी और अनिवार्य सेवा श्रेणी के मतदाताओं के लिए 5 सुविधा केंद्र बनाये गये है। डाक मतपत्र से मतदान कर सकेंगे। संशोधन अनुसार अब व्ही.एस.टी./एस.एस.टी./एफ़.एस.टी./वेबकास्टिंग/सेक्टर अधिकारी एवं निर्वाचन कार्य में  संलग्न कर्मचारी शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम कन्या  विद्यालय और पी.जी कॉलेज रूसा भवन बेमेतरा में 27, 28 और 29 अप्रैल 2024 को मतदान कर सकते है। मतदान का समय प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक है।

इसी प्रकार निर्वाचन ड्यूटी में लगे सुरक्षा बल/पुलिस ,ड्राइवर,/क्लीनर, एवं अन्य ज़िला में पदस्थ कर्मचारी संयुक्त जिला कार्यालय भवन कक्ष क्रमांक 6 में डाक मतपत्र के माध्यम से 1 मई से 5 मई 2024 को मतदान कर सकते है। मतदान का समय प्रातःः 10 बजे से शाम 5 बजे तक है।

क्रमांक 5 (पी.वी.सी.) में 1 मई, 2 मई और 3 मई 2024 को मतदान करेंगे।समय प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक है। इसके बाद भी अगर डाक मतपत्र से मतदान हेतु शेष बचे सुरक्षा बल,ड्राइवर, /क्लीनर एवं अन्य कर्मचारी  ज़िला मुख्यालय स्थित मंडी परिसर (सामग्री वितरण स्थल) सुविधा केंद्र पर 6 मई 2024 को समय प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कर सकेंगे।

डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल डाक मतपत्र श्रीमती दिव्या पोटाई ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन ड्यूटी में तैनात 2595 अधिकारी -कर्मचारियों से आज तक आवेदन प्राप्त हुए है। निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारी ईडीसी (इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) फॉर्म  वितरण किया गया है। इसके माध्यम से मतदान करेंगे। उन्होंने बताया कि पाँच सुविधा केंद्र बनाये गये है। इन सुविधा केंद्रों के लिए प्रभारी अधिकारी भी बनाये गये है।

श्रीमती पोटाई ने बताया कि होम वोटिंग के लिए 26 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमें 85 उम्र से अधिक 14 बुजुर्ग मतदाताओं से और 2 दिव्यांग मतदाताओं के आवेदन है। होम वोटिंग के लिए 27 अप्रैल को संबंधित मतदाताओं के के घर मतदान दल जायेंगे। उन्होंने बताया कि अनिवार्य सेवा श्रेणी के मतदाताओं में स्वास्थ्य विभाग से 7 और प्रिंट मीडिया के 3 मतदाताओं से डाक मतपत्र से मतदान करने आवेदन मिले है। ये मतदाता संयुक्त जिला कार्यालय भवन कक्ष क्रमांक 5 (पी.वी.सी.) में 1 मई, 2 मई और 3 मई 2024 को मतदान करेंगे।समय प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook