ब्रेकिंग न्यूज़

 सामान्य प्रेक्षक की मौजूदगी में निर्वाचन कराने मतदान दलों का रेंडमाइजेशन से हुआ गठन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 07 दुर्ग अंतर्गत बेमेतरा जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68 साजा, 69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ के मतदान दलों के गठन का कार्य पूरा हुआ। निर्वाचन आयोग के साफ्टवेयर में रेंडमाइजेशन प्रक्रिया से मतदान दल गठित किए गए।
 
रेंडमाइजेशन जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस के बैठक कक्ष में सामान्य प्रेक्षक (ऑब्जर्वर) श्री एस. बी. शेट्टीनावर (आई.ए.एस.) की मौजूदगी में हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

प्रथम रेंडमाइजेशन में निर्वाचन में ड्यूटी करने वाले अधिकारी-कर्मचारी चयनित किए गए थे। अभी दूसरे चरण के रेंडमाइजेशन से मतदान दल बनाए गए। विधानसभा वार दल बनाए गए हैं। टीम के सदस्यों को अभी यह नहीं पता कि उन्हें किस बूथ में मतदान कराने जाना है। यहां तक वे आपस में परिचित भी नहीं हैं। सामग्री वितरण के समय ही उन्हें बूथ बताकर रूट चार्ट के अनुरूप रवाना किया जाएगा।       
       
डीआईओ श्री रोहित चन्द्रवंशी के नेतृत्व में उनकी टीम ने रेंडमाइजेशन की कार्रवाई पूर्ण की। मतदान दलों का प्रशिक्षण हो गया है। इस अवसर पर  सीईओ जिला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गुडू लाल जगत, अपर कलेक्टर डा. अनिल वाजपेयी, सर्व एसडीएम, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook