ब्रेकिंग न्यूज़

 निर्वाचन व आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायत के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

दूरभाष नंबर 07824-222103 व टोल फ्री नंबर 1950 चौबीसों घंटे करेगा काम

बेमेतरा : विधानसभा निर्वाचन में विधि व्यवस्था संधारण व आदर्श आचार संहिता को लेकर जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) की स्थापना की गई है। जहां पर चौबीस घंटे अधिकारियों व कर्मियों की तैनाती कर दी गयी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा ने विशेष आदेश निकाल नियंत्रण कक्ष में नियुक्त अधिकारियों व कर्मियों को ड्यूटी पर तैनात रहने को कहा है। कंट्रोल रूम जिला संयुक्त कार्यालय, कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक-4 में स्थापित है। तीन पालियों में कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है। कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा।

जिला नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) का दूरभाष नंबर 07824-222103 व टोल फ्री नंबर 1950 है। कंट्रोल रूम के प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री धनराज मरकाम, सहायक प्रभारी अधीक्षक श्री पवन सिंह परमार  और निर्वाचक पर्यवेक्षक श्री संतोष नामदेव है। इस कंट्रोल रूम में आम नागरिक निर्वाचन व आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायत आदि कंट्रोल रूम मे दर्ज करा सकते हैं। कंट्रोल रूम में तैनात स्टाफ प्राप्त होने वाली शिकायतों को तुरंत संबंधित अधिकारियों को भेजेंगे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook