ब्रेकिंग न्यूज़

 अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी विशेष अभियान-2023 की बैठक संम्पन्न

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : माननीय छ.ग. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी विशेष अभियान-2023 18 सितम्बर से 20 नवंबर - 2023’’ तक के अनुक्रम में अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी बेमेतरा द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री द्वारा जिला न्यायाधीश विश्राम कक्ष में कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा एवं मनोज तिर्की अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, बेमेतरा एवं श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा के साथ बैठक ली। इस दौरान जेल में निरुद्ध विचाराधीन बंदियों की राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली (नालसा) माड्यूल पात्रता अनुसार सूची बनाया जाकर बंदियों के जेल से रिहाई के संबंध में अनुशंसा के संबंध में चर्चा की गई।
 
बैठक में जिला जेल बेमेतरा में निरुद्ध विचाराधीन बंदियों की सूची तैयार कर उनमें से नालसा माड्यूल के दिये गये कंडिकाओं में से पात्र विचाराधीन बंदियों की रिहाई हेतु अनुशंसा कर विचार किया गया है। विधि अनुसार समस्त मानदंडों का पालन करते हुए अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी के सदस्यों की अनुशंसा पर संबंधित न्यायालय उक्त विचाराधीन बंदियों के रिहाई पर समुचित आदेश कर सकती है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook