ब्रेकिंग न्यूज़

 आगामी विधानसभा निर्वाचन कि प्रक्रिया ने पकड़ी तेजी,

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

विधानसभा स्तरीय 56 मास्टर ट्रेनरों को दिया गया प्रशिक्षण

बेमेतरा : आगामी विधानसभा निर्वाचन अधिसूचना जारी होने की सुगबुगाहट के बीच जिले में निर्वाचन संचालन से जुड़ी प्रक्रिया ने तेजी पकड़ ली है। इसके तहत ही मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए नामित मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण को लेकर आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन श्री पी.एस.एल्मा की मौजूगी में विधानसभा स्तरीय 56 मास्टर प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस दौरान ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मास्टर ट्रेनरों को निर्वाचन संबंधी विस्तृत जानकारी प्रशिक्षकों की ओर से दी गयी। सभी मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित कर इससे जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी दी गयी।
 
ज़िला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सर्वश्री जितेंद्र कुमार बारले, सुनीलकुमार झा डी.आर.साहू, भूपेन्द्र कुमार पगनिश, शीतलेश शर्मा और अनिल कुमार वर्मा ने विधानसभा वार मास्टर ट्रेनरों को आदर्श आचरण संहिता, संपत्ति विरूपण की प्रक्रिया एवं कार्रवाई तथा समय सीमा, मतदान दलों के दायित्वों, निर्वाचन कार्य में तैनात होने वाले विभिन्न स्टाफ के दायित्वों, ईवीएम, वीवीपेट संचालन, दस्तावेजीकरण सहित आयोग के अन्य समस्त निर्देश व नियम की जानकारी दी गई।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook