ब्रेकिंग न्यूज़

क्रेडा विभाग के सदस्य ने जिले में संचालित सौर परियोजना स्थल का किया निरीक्षण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 
 
बेमेतरा : छ.ग. राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) द्वारा बेमेतरा जिले में संचालित विभिन्न परियोजना जैसेः-जल जीवन मिशन अंतर्गत स्थापित सोलर ड्यूल पंप, सौर सुजला योजना, सोलर हाईमास्ट, सोलर पावर प्लांट, सोलर ड्यूल पंप एवं अन्य संचालित परियोजना अंतर्गत किये जा रहे कार्यों का क्रेडा विभाग के सदस्य विजय साहू एवं कन्हैया अग्रवाल द्वारा कल संयुक्त रुप से न्यू सर्किट हाउस बेमेतरा में समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर वरिष्ठ जनप्रतिनिधि बंशी पटेल, अविनाश तिवारी, श्री धर्मराज शर्मा तथा श्री भानुप्रताप, अधीक्षण अभियंता, क्रेडा जोनल कार्यालय दुर्ग एवं श्री डी.एस.सिदार सहायक अभियंता, व श्री खेमराज वर्मा उप अभियंता क्रेडा, जिला कार्यालय बेमेतरा उपस्थित थे। क्रेडा के अधिकारियों द्वारा जिले में संचालित योजनाओं की जानकारी तथा जिले में स्थापित/स्थापनाधीन समस्त सौर सयंत्रों से अवगत कराया गया। बैठक उपरांत क्रेडा के सदस्यों द्वारा स्थापित सौर सयंत्रों का जमीनी स्तर पर निरीक्षण एवं ग्रामीणों से चर्चा के लिये ग्राम-लोलेसरा (मेला स्थल), वि.ख.-बेमेतरा में स्थापित 02 नग सोलर हाईमास्ट का निरीक्षण किया गया। वि.ख.-साजा के ग्राम-गर्रा एवं सैगोना, वि.ख.-बेरला के ग्राम-हड़गांव, वि.ख.-नवागढ़ के ग्राम-नगधा में जल जीवन मिशन योजनांतर्गत स्थापित सोलर ड्यूल पंप (12मी.) का निरीक्षण किया गया। वि.ख.-बेरला के ग्राम-भेड़नी में स्थापित सोलर हाईमास्ट संयंत्र का निरीक्षण किया गया साथ ही ग्राम-भेड़नी के गौठान में स्थापित सोलर पंप का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी सौर संयंत्र कार्यशील पाये गये।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook