इस मंच के माध्यम से युवाओं को खेल व सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है: कलेक्टर श्री विजय दयाराम के.
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
बलरामपुर : खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिले के युवाओं को विशेष अवसर एवं मंच प्रदान करने, सांस्कृतिक गतिविधियों से युवाओं को जोड़ने एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर के खेल मैदान में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में लोकनृत्य, लोकगीत, हारमोनियम, बांसुरी वादन, तात्कालिक भाषण, खो-खो, कबड्डी सहित विभिन्न विधाओं में युवाओं ने शानदार प्रस्तुति दी। जिला स्तरीय युवा महोत्सव में जिले के सभी विकासखण्डों से चयनित प्रतिभागी शामिल हुए और उन्होंने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा कार्यक्रम के अतिथियों के द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।