ब्रेकिंग न्यूज़

अपर कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

संबंधित विभागों को आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने के दिए निर्देश
 
बलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. के निर्देशन पर अपर कलेक्टर श्री एस.एस.पैकरा ने आमजनों की समस्याएं सुनी व आमजनों की समस्याओं के त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिये।
 
 
आयोजित जनदर्शन में कुल 24 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें भू-अर्जन पर आपत्ति, स्थानांतरण करने, सहायता राशि प्रदान करने, वनभूमि पट्टा, मुआवजा राशि, पटवारी द्वारा गिरदावरी नहीं करने, पंचायत सचिव का स्थानांतरण करने, मजदूरी भुगतान नहीं करने, भूमि रिकार्ड अंकित करने, बिजली बिल अधिक आने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के नियुक्ति के संबंध में जांच करने, विद्युत कनेक्शन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मुख्यालय में नहीं रहने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया था, जिस पर अपर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook