ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : जिला प्रशासन पहुंचा जनता के बीच, शिविर के माध्यम से निरस्त 257 व्यक्तिगत वनाधिकार पत्रक की पुनर्समीक्षा

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
केसीसी के 200 आवेदनों का त्वरित निराकरण कर क्रेडिट कार्ड जारी, 200 राशन कार्ड और 100 से ज्यादा बिजली बिल सुधार, 200 से ज्यादा जन चौपाल में मिल आवेदन

सविप्रा उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक श्री कमरो सोनहत शिविर में हुए शामिल

जनजातीय एवं परम्परागत वननिवासियों को ज़रूर मिलेगा काबिज भूमि पर वनाधिकार - कलेक्टर श्री धावड़े, जमीनी अमले को सहयोग करने के निर्देश

शिविर में रही लोगों की अच्छी-खासी भीड़, 42 ग्राम पंचायतों से पहुंचे लोग
 
No description available.

कोरिया : ग्रामीण जनता की मांग एवं समस्याओं को सुनने और उनके  त्वरित निराकरण से लोगो की मदद करने की मंशा से जिला प्रशासन द्वारा विकासखण्ड सोनहत में व्यक्तिगत वनाधिकार पत्रक पुनर्समीक्षा शिविर सह कलेक्टर जनचौपाल का आयोजन मिनी स्टेडियम में किया गया। शिविर में निरस्त व्यक्तिगत वनाधिकार पत्रकों के 257 प्ररकणों पर पुनर्समीक्षा की गई। 57 वनाधिकार पत्र जारी किये गये और 1177 नए आवेदन लिए गए। शिविर में पहुचे लोगो के राजस्व प्रकरण, जनपद एवं जाति, आय, निवास, बिजली बिल, राशन कार्ड, सौर उपकरण लगाने, किसान क्रेडिट कार्ड बिजली बिल सुधार के आवेदनों का निराकरण किया गया है।
 
No description available.

शिविर में सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर सोनहत के विधायक श्री गुलाब कमरो बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होनें शिविर के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए बधाई दी।
शिविर में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने मौजूद ग्रामीण जनता को वन अधिकार अधिमान्यता नियम 2006 की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश अनुसार निरस्त वनाधिकार पत्र पर पुनर्विचार कर विधिवत निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने नियम की जानकारी देते हुए कहा कि विशेष पिछड़ी जनजातियों और परंपरागत वन निवासियों को काबिज भूमि पर उनका अधिकार दिलाने वनाधिकार पत्र का पुनर्विचार कर पट्टा जारी किया जाना है। उन्होनें राजस्व व पंचायत के जमीनी अमले को सहयोग करने कहा। उन्होनें कहा कि जनता की मदद के लिए ये शिविर आयोजित किये जा रहे है। इनका लाभ उठाए और बेहतर प्रशासन में हमारा सहयोग करें।
 
No description available.
 
शिविर में 200 से ज्यादा किसान क्रेडिट कार्ड और राशन कार्ड बाटे गये और 100 से ज्यादा बिजली बिल सुधार -

शिविर में कृषि विभाग द्वारा केसीसी की प्रक्रिया लगातार जारी रही, शिविर में लगभग 200 आवेदन किसानों ने क्रेडिट कार्ड के लिए दिये जिनका त्वरित निराकरण कर मौके पर ही किसानों को केसीसी जारी किया गया। इसी तरह 200 हितग्राहियों को राशन कार्ड, 130 मरीजों की जॉच और परामर्श, 100 से ज्यादा बिजली बिल सुधार, 130 किसान किताब का वितरण किया गया है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत 10 महिलाओं को सुपोषण टोकरी एवं नोनी सुरक्षा योजना के तहत 10 बच्चियों को लाभान्वित किया गया। 6 दिव्यांग हितग्राहियों को ट्रायसाइकल और व्हीलचेयर प्रदान किया। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत 14 स्व.सहायता समूहो को विभिन्न आजीविका संचालन के लिए कुल 18 लाख रूपये की बैक लिंकेज लोन राशि का वितरण किया गया। इसी तरह 15 किसानों को सरसों मिनी किट एवं बीज वितरण, 15 मनरेगा अंतर्गत श्रमिकों जॉब कार्ड, 4 हितग्राहियों को जॉल एवं आई बाक्स का वितरण किया गया है।

कलेक्टर जन चौपाल में राजस्व प्रकरण, नामांतरण, बटवारा, सीमांकन आदि के 72 आवेदन, जनपद पंचायत से संबंधित 74 आवेदन एवं जाति प्रमाणपत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, राशन कार्ड, दिव्यांग व्यक्तियों को पेंशन, विद्युत विहीन ग्रामों में सौर ऊर्जा उपकरण लगाने, पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु हेण्ड पंप खनन, राशन कार्ड से संबंधित नवीन राशन कार्ड के 64 आवेदन प्राप्त हुए। जिनका समय सीमा के भीतर निराकरण किया जाना है। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत, अनुविभगीय अधिकारी राजस्व सोनहत एवं जिला स्तरीय अधिकारी तथा बडी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहें।  
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook