ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना समिति गठित

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
बेमेतरा : भारत सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा बाल श्रम परियोजना संचालन के संबंध मे बेमेतरा जिले मे जिला स्तरीय बाल श्रम परियोजना समिति का गठन किया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक समिति के अध्यक्ष कलेक्टर/जिला मजिस्ट्रेट, सदस्य सचिव अपर कलेक्टर, समिति के सदस्यों मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा, सांसद जिला बेमेतरा, विधयकगण जिला बेमेतरा, जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बेमेतरा, श्रम पदाधिकारी बेमेतरा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, प्राचार्य शा.औद्योगिक प्रशि.संस्था, सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, खाद्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला महिला एवं बाल विकास विभाग, कोषालय अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, लीड बैंक अधिकार, प्रवर डाक अधीक्षक, प्रतिनिधि श्रमिक संघ बेमेतरा, प्रतिनिधि पंचायती राज बेमेतरा, प्रतिनिधि स्वयं सेवी संस्था, प्रतिनिधि नियोक्ता बेमेतरा, प्रतिनिधि पालक समिति बेमेतरा, प्रतिनिधि श्रम आयुक्त (केन्द्रीय) कार्या. केन्द्र सरकार शामिल हैं।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook