ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : सहकारी समितियों की निर्वाचन प्रक्रिया शुरू, निर्वाचन (विशेष आमसभा) सूचना

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
बेमेतरा : जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग से सम्बद्ध सरल क्रमांक 01 में दर्शित प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के बोर्ड के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग अधिकारी द्वारा संस्था के बोर्ड के 11 पदों का आरक्षण करते हुए निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। जारी कार्यक्रम अनुसार सरल क्रमांक 02 में अंकित तिथि को नियोजन/नामांकन पत्र प्रस्तुत किया जायेगा। सरल क्रमांक 03 में अंकित तिथि को नामांकन की जांच सरल क्रमांक 04 में अंकित तिथि को नामांकन की वापसी तथा चुनाव चिन्ह का आबंटन होगा। सरल क्रमांक 05 में अंकित तिथि को वार्षिक आमसभा एवं मतदान होगा। तदाशय की सूचना समस्त सदस्यों को निर्वाचन कार्यक्रम की प्रति सहित प्रेषित किया जा चुका है, निर्वाचन कार्यक्रम का अवलोकन संस्था कार्यालय में भी किया जा सकता है। 

प्रथम चक्र मे आने वाले प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों मे उमरिया, खिलोरा, भैंसा, मऊ, लोलेसरा, सेमरिया, अतरिया, बालसमुंद, डूण्डा, घोटवानी, सल्धा, डंगनिया(ब), कुसमी, बारगांव, किरीतपुर, कठिया, आनंदगांव, कांपा, खाती, सैगोना, भरदा, केंवतरा, अकलवारा, कन्हेरा, गाड़ाडीह, प्रतापपुर, पुटपुरा, बोरतरा(नवा.), नारायणपुर, बुंदेला, कटई एवं सम्बलपुर शामिल है। जिसका नियोजन पत्र प्राप्त करने की तिथि 21 नवम्बर, नियोजन पत्रों की जांच 24 नवम्बर, नियोजन पत्रों की वापसी, प्रतीक चिन्हों का आबंटन तथा निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन 27 नवम्बर एवं आमसभा, मतदान एवं मतगणना 04 दिसम्बर 2012 को किया जायेगा। द्वितीय चक्र मे मजगांव, जिया, कंतेली, पेण्ड्रीतराई, झाल(बेमे.), खण्डसरा, कुरदा, बेमेतरा, चोंगीखपरी, अछोली, मावलीभाठा, गोड़गिरी, लेंजवारा, पतोरा, सोढ़, टकसींवा, बेरला, कुरूद, बनरांका, दर्री, सोमईकला, सहसपुर, मोहतरा(साजा), चेचानमेटा, थानखम्हरिया, बेलतरा, गोढ़ीकला, मल्दा, अंधियारखोर, नेवसा, हटहाडाण्डू , मारो एवं खुड़मुड़ा शामिल है। जिसका नियोजन पत्र प्राप्त करने की तिथि 23 नवम्बर, नियोजन पत्रों की जांच 26 नवम्बर, नियोजन पत्रों की वापसी, प्रतीक चिन्हों का आबंटन तथा निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन 29 नवम्बर एवं आमसभा, मतदान एवं मतगणना 06 दिसम्बर 2021 को किया जायेगा।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook