ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : बाल दिवस के अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्रों मे पौष्टिक आहार का वितरण

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

No description available.

 
बेमेतरा : बाल दिवस के अवसर पर कल महिला एवं बाल विकास विभाग के सेक्टर कुंरा (नांदघाट) के सभी 25 आंगनबाड़ी केन्द्रों मे मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अन्तर्गत अतिरिक्त पोष्टिक आहार के रुप मे केला वितरण किया गया। कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान के निर्देशानुसार सेक्टर के मध्यम व गंभीर कुपोषित बच्चों को 06 माह तक सप्ताह मे 3 दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को 02ः30 से 05ः30 बजे के बीच केला वितरण किया जायेगा। वितरण का कार्य महिला स्वसहायता समूह के द्वारा की जायेगी। सेक्टर कुंरा के कुल 257 बच्चों के लिए 12 समूहों को नियुक्त किया गया है। 

सेक्टर मुख्यालय कुंरा मे यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम पंचायत  कुंरा  के सरपंच श्रीमती संतोषी बघेल, पंच सुनीता लहरे, सविता बन्जारे, मालिक राम कोशले, एएनएम आशू साहू, मितानिन मधु कोशले, आ.बा.कार्य.कलम बन्जारे, देवकुमारी कोशले, बच्चों के पालक सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच द्वारा बच्चों को केला एवं चॉकलेट का वितरण किया गया साथ ही सभी लोगो ने बच्चों सुपोषित करने का संकल्प लिया। ‘‘बाल दिवस अमर रहे’’ का जय घोष कर के कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन व संचालन सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती रानू मिश्रा द्वारा किया गया।  
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook