ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : लोक सेवा गारंटी के अंतर्गत लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
सीईओ जिला पंचायत ने ली समय सीमा की बैठक

कोरिया : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के निर्देश एवं मार्गदर्शन में सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में  जिले में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना एवं हाट बाजार योजना के संचालन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि योजना के तहत ज़रूरतमंद हितग्राहियों को लाभ अवश्य पहुंचे। बैठक में उन्होंने समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा की एवं लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के अधोसंरचना निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से विद्यालयों में शिक्षक भर्ती, जाति प्रमाणपत्र वितरण के संबंध में जानकरी ली।
 
श्री दुदावत ने बैठक में लोक सेवा गारन्टी के लंबित प्रकरणों का भी शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विकासखण्डों में राजीव गांधी कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना में प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने जिले में कोरिया नीर की स्थिति की जानकारी ली। पीएचई के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जिले में 30 कोरिया नीर लगाए गए हैं, जिनमें 16 क्रियाशील हैं, शेष के सुधार कार्य भी निरंतर चल रहा है। उन्होंने शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को सुविधा मिल सके।

बैठक में उन्होंने पीएम पोर्टल, जनशिकायत पर लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर योजना, बारदाना संग्रहण आदि की जानकारी ली। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, सभी एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook