ब्रेकिंग न्यूज़

नीति आयोग द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आकांक्षी ब्लॉक की समीक्षा
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
मुख्य उद्देश्यों पर की गई चर्चा
 
कोरिया : आकांक्षी ब्लॉकों और आकांक्षी जिलों की 6 संकेतक एवं ब्लॉक विकास रणनीति की लक्षित संतृप्ति के संबंध में श्री बी.वी.आर सुब्रमण्यम (सी.ई.ओ.), नीति आयोग द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गयी। इस कार्यक्रम में भारत के 329 जिलों के 500 आकांक्षी विकासखण्ड को शामिल किया गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने एवं ब्लॉक स्तर पर आवश्यक सरकारी सेवाओं की संतृप्ति करना है। प्रत्येक ब्लॉक के प्रमुख विषयों के अंतर्गत वर्गीकृत प्रमुख सामाजिक-आर्थिक संकेतकों की निगरानी पर ध्यान केन्द्रित करना है, जिसमें स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि एवं सम्बद्ध सेवाएँ, बुनियादी ढ़ाचे और सामाजिक विकास शामिल है। इन प्राथमिक विषयों के तहत पहचाने गए 40 प्रमुख संकेतकों पर किया जाएगा।

बैठक में बताया गया कि नीति आयोग द्वारा 40 संकेतकों में से 6 संकेतकों को जुलाई 2024 तक परिपूर्ण किया जाना है। जिसमें स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास, सामाजिक विकास एवं कृषि विभागों के संकेतक शामिल है। वीडियो कांफ्रेंसिंग में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी-आर एस सेंगर, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी-पी.पी. सिंह एवं ए.बी.पी. फेलो- डॉ. इरशाद खान भी मौजूद रहे। वीडियो कांफ्रेंस के पश्चात कलेक्टर ने जिले में चल रहें आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नीति आयोग द्वारा दिए गए 6 प्रमुख संकेतकों को जुलाई 2024 तक परिपूर्ण करने एवं बी.डी.एस. के क्रियान्वयन की स्थिति की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook