ब्रेकिंग न्यूज़

 पंजीकृत कोर्स में प्रशिक्षण हेतु 26 जून तक आवेदन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
पंजीकृत हितग्राहियों को कौशल प्रशिक्षण उपरांत दिया जाएगा प्रमाण पत्र  
 
कोरिया : प्राचार्य जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज (सलका, बैकुण्ठपुर) से प्राप्त जानकारी अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 पंजीकृत कोर्स हेतु फोर व्हीलर सर्विस असिस्टेंट, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, एलईडी लाइट रिपेयर टेक्नीशियन, ब्युटी थेरेपिस्ट, हिन्दी टाईपिस्ट (कम्प्यूटर), कारपेंटर, सोलर पंप इंस्टॉलेशन, का प्रशिक्षण प्रारंभ होने जा रहा है। उक्त पंजीकृत कोर्स में प्रशिक्षण लेने हेतु इच्छुक हितग्राही 26 जून तक सुबह 10ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक लाइवलीहुड कॉलेज सलका, बैकुण्ठपुर में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते हैं। उक्त प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क रहेगा, जिसमें पंजीकृत हितग्राहियों को कौशल प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।

अन्य जानकारी लाईवलीहुड कॉलेज, ग्राम- सलका, बैकुण्ठपुर में उपस्थित होकर एवं मो.नं. 8959482284, 7974833231 में संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। आवेदक को आवेदन के साथ आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता, एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति तथा 02 नग पासपोर्ट साईज फोटो संलग्न कर आवेदन जमा करना अनिवार्य होगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook