ब्रेकिंग न्यूज़

 विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन की प्रगति की वर्चुअल समीक्षा बैठक संम्पन्न

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

बेमेतरा : विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रगति के संबंध में श्री सी.एस. कुमार (भा.प्र.) अतिरिक्त सचिव, भारत सरकार, पंचायती राज मंत्रालय एवं राज्य प्रभारी छत्तीसगढ़ द्वारा आज प्रातः 11ः15 बजे से वर्चुअल समीक्षा बैठक ली। बेमेतरा जिले से कलेक्टरेट के विसी कक्ष से अधिकारी जुड़े। बैठक में विभाग के अधिकारी सम्पूर्ण जानकारी सहित बैठक में उपस्थिति हुये।
 
बैठक में अतिरिक्त सचिव भारत सरकार, पंचायती राज मंत्रालय एवं राज्य प्रभारी श्री.एस. कुमार ने संबंधित अधिकारियों को अपने विभाग के अधिकारियों के साथ शिविरों के संबंध में नियमित मॉनिटरिंग करने एवं प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सम्बंधित अधिकारीगण यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। बैठक में उन्होंने जिले में आयुष्मान भारत योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए आयुष्मान कार्ड धारकों का ई-केवाईसी करने तथा उपखण्ड चिकित्सा अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सर्वे के माध्यम से केवाईसी पेंडिंग के निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की सभी योजनाओं की समीक्षा कर कार्य में गति लाने एवं सजगता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook