ब्रेकिंग न्यूज़

 कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य के सुचारू संपादन हेतु नोडल अधिकारियों की ली बैठक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नोडल अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का गंभीरतापूर्वक करें निर्वहन-कलेक्टर
मतदान केन्द्रों में पेयजल, प्रकाश, छांव, रैंप, सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने दिए निर्देश
बलरामपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के निर्वाचन कार्य के सुचारू संपादन हेतु नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सभी नोडल अधिकारी सौंपे गए दायित्वों को गंभीरतापूर्वक एवं निर्धारित समयावधि में करना सुनिश्चित करें। निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारी-कर्मचारियों को कलेक्टर ने कहा कि मतदान कार्यों को संपादित करते समय पूरी सजगता रखें एवं त्रुटि रहित कार्यों को सम्पन्न करें।
 
 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एक्का ने समस्त मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, प्रकाश, छांव, व्हील चेयर, रैंप, प्राथमिक उपचार की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए कहा कि मतदान दिवस को बिजली बाधित न हो इसका विशेष ध्यान रखें। साथ ही उन्होंने आदर्श मतदान केन्द्र के प्रगति के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि जिले में 13 आदर्श मतदान केंद्र जिले की संस्कृति एवं पर्यटन स्थलों के थीम के आधार पर सुसज्जित एवं आकर्षक बनाएं।
 
उन्होंने निर्वाचन सामग्री वितरण एवं मतदान दलों की रवानगी एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्य के संबंध में चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने वाहनों की व्यवस्था, वेबकास्टिंग, प्रशिक्षण, मतदान सामग्री वितरण एवं मतदान दलों की वापसी, निर्वाचन के दौरान कंट्रोल रूम, चिकित्सकीय दल के संबंध में जानकारी ली।

इस अवसर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील, अपर कलेक्टर श्री  इंद्रजीत बर्मन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित जिला स्तरीय नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook