ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा :  मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत दिया जा रहा है बच्चों को अतिरिक्त पोषण आहार

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
बेमेतरा : मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत 14 नवम्बर 2021 से कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों मे बच्चों को अतिरिक्त पौष्टिक आहार के रुप मे केला दिया जा रहा है। अभियान के तहत कुंरा सेक्टर के 256 बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है, जिसकी निगरानी आँगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक द्वारा किया जा रहा है।

 आज अमोरा के मध्यम कुपोषित बच्चे एवं गंभीर कुपोषित बच्चों के घर गृह भेंट किया गया। समूह द्वारा निर्धारित तिथि सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को नियमित दिया जा रहा है। शासन की बहुत ही महती कार्यक्रम मे बच्चों के विचार, अधिकार एवं पोषण अंतगर्त प्रथम 1000 दिवस का महत्व गर्भवतीमाता शिशुवती एवं 02 वर्ष तक के बच्चो के घर भ्रमण कर उचित परामर्श दिया गया। इस गतिविधि एवं सह भ्रमण कार्यक्रम में पर्यवेक्षक रानू मिश्रा, आंगन बाड़ी कार्यकर्ता विमला धु्रव, अनिता धु्रव एवं समूह के सदस्य उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook