ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुर :  कलेक्टर द्वारा ग्राम पिलखी पहुंचकर बंसोड़ लोगों से मुलाकात करते हुए जानी उनकी समस्याएं
कलेक्टर ने बंसोड़ लोगों को वन विभाग सहित अन्य शासकीय योजनाओं के द्वारा लाभ पहंुंचाने की बात कही

गौठान में उन्हें प्रशिक्षित कर आजीविका उपलब्ध कराने की कही बात

जशपुर : कलेक्टर श्री महादेव कावरे द्वारा विगत दिवस जशपुर के ग्राम पिलखी पहंुचकर बंसोड़ लोगों से भेंट करते हुए उनसे बांस कार्य की जानकारी ली।
 
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री बालाजी राव, सीईओ जिला पंचायत श्री के एस मंडावी, सीईओ जनपद पंचायत जशपुर श्री प्रेम सिंह मरकाम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर द्वारा बंसोड़ लोगों से उनके बांस कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए उनके समस्याओं से रूबरू हुए।

उन्होंने बंसोड़ लोगों द्वारा बनाए जाने वाले सूप, टोकरी, चटाई, इत्यादि उत्पादों के बनाने की कार्य विधि समझते हुए इन कार्यो से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी ली। उन्होनें बंसोड़ लोगों को वन विभाग द्वारा बांस उपलब्ध कराने सहित अन्य शासकीय योजनाओं का यथासंभव लाभ पहंुंचानंे का आश्वासन दिया।

उन्हें गौठान में उन्हें अन्य कार्यो का प्रशिक्षण देकर उन्हें आजीविका उपलब्ध कराने की बात कही। इस दौरान कलेक्टर द्वारा ग्राम गिरला में मनरेगा के तहत् निर्मित्त किये जा रहे ग्रेबियन पुल का भी अवलोकन किया गया। उन्होनें पुल निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान देने एवं कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook