ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुर:  कलेक्टर ने मनोरा के ग्राम मुटु में निर्माणाधीन पंचायत भवन का किया निरीक्षण
निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के दिए निर्देश
चीरोटोली के बंसोड़ लोगों से भेंटकर बांस शिल्पकला के संबंध में ली जानकारी
बरटोली में किये जा रहे मधुमक्खी पालन का कलेक्टर ने किया अवलोकन
No description available.
 
जशपुर: कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने विगत दिवस मनोरा विकासखंड के ग्राम मुटु में 14.42 लाख की लागत से निर्माण किये जा रहे पंचायत भवन का अवलोकन किया। उन्होने निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देेने एवं निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
No description available.
कलेक्टर ने मुटु में संचालित मोहल्ला क्लास में पढ़ने जा रहे बच्चो से मिलकर उनसे  मास्क पहनने के लिए कहा। इस दौरान कलेक्टर ने मनोरा के खूंटापानी के ग्राम चीरोटोली में निवास करने वाले बांस कारीगर भेंट किया। ं
No description available.
 
उन्होंने बांस से बनाए गए सूप, पेटी, टोपी, चटाई सहित अन्य चीजों की जानकारी ली। कलेक्टर ने बांस की कारीगिरी के माध्यम से अपनी आजीविका चलाने वाले इन लोगों के आय में वृद्धि के लिए उन्हें वन विभाग द्वारा उचित मूल्य पर बांस उपलब्ध कराने की के लिए कहा गया है। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.एस.मंडावी, जनपद सीईओ मनोरा श्री अनिल कुमार तिवारी, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook