ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुर : मुख्यमंत्री ने छठवें किश्त के रूप में जशपुर जिले  के 1994 गोबर विक्रेताओं के खाते में किया 13 लाख 65 हजार का भुगतान
अब तक गोबर विक्रेताओं को जिले में 46 लाख 58 हजार 558  रुपए की राशि का किया जा चुका है भुगतान

जशपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से गोधन न्याय योजना के तहत 6वें किश्त के रूप में गोबर विक्रेताओं को आॅनलाईन भुगतान सीधे उनके खाते में किया गया।
 
इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य तथा वाणिज्यिक कर मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चैबे एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
 
जशपुर जिले से कलेक्टर श्री महादेव कावरे, सीईओ जिला पंचायत श्री के.एस.मण्डावी, ई-जिला प्रबंधक सूचना प्रोद्योगिकी विभाग, कृषि अधिकारी श्री एम.आर.भगत उपस्थित थे।

जशपुर जिले के कुल 1994 गोबर विक्रेताओं को उनसे खरीदे गए गोबर की मात्रा 6 लाख 82 हजार 675 किलोग्राम की राशि विक्रेताओं को 13 लाख 65 हजार 350 रुपए की राशि का भुगतान सीधे उनके खाते में किया गया है। अब तक 46 लाख 58 हजार 558  रुपए की राशि भुगतान हितग्राहियों को छठवें किश्त तक किया जा चुका है। कुल पंजीकृत हितग्राहियों की संख्या 3917 है और लाभांवित हितग्राहियों की संख्या 2831 है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook