ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुर : कलेक्टर ने एनएच के अधिकारियों से सड़क निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की
लोरो घाट से कुनकुरी तक के मार्ग को नवम्बर तक पूर्ण करने के दिए सख्त निर्देश

लोरो घाट के दूसरे साईड के सड़क निर्माण के कार्य को भी शीघ्र प्रारंभ करने के दिए निर्देश

जशपुर : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज कलेक्टर सभाकक्ष में एन.एच के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली और सड़क निर्माण के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से लोरो घाट और पत्थलगांव से लुड़ेग तक के निर्माण कार्य को गंभीरता से लेते हुए पूर्ण करने के लिए कहा गया है।

उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के कार्य को एक-एक साईड से पूर्ण करते जाए ताकि लोगों को आवागमन करने में आसानी हो। लोरो घाट से कुनकुरी तक के सड़क मार्ग को किसी भी स्थिति में नवम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए है ताकि शीघ्र ही लोागों के आवागमन करने के लिए उस मार्ग को खोला जा सके।

उन्होंने अधिकारियों का निर्माण कार्य करते समय गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी है। बैठक में निर्माण एजेंसियों ने कलेक्टर को जानकारी देते हुए बताया कि लुड़ेग से पत्थलगांव वाले सड़क निर्माण को नवम्बर तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

साथ ही लोरो घाट के दूसरे साईड के सड़क निर्माण के कार्य को शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, एन.एच. के अधिकारी एवं निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook