ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुर : वन विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज पिंगुवा ने पंचक्की में सेनिटाईजर यूनिट का किया शुभांरभ
 स्व-सहायता समूह की महिलाओं से दोना, पत्तल, चवनप्रास बनाने की ली जानकारी
 
10 लाख की लागत से स्थापित किया गया है सेनिटाईजर यूनिट 
 
जशपुर : छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य एवं उद्योग तथा वन विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज पिंगुवा ने आज वनधन विकास केन्द्र पंचक्की में 10 लाख की लागत से बनी मशीन सेनिटाईजर यूनिट का शुभांरभ किया।
 
इस अवसर पर कलेक्टर श्री महादेव कावरे,  मुख्य वनसंरक्षण सरगुजा श्री ए.बी.मिंज, वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, जिला पंचायत सीईओ श्री के.एस.मण्डावी,, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.आर.टेकाम, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के प्रबंधक श्री एम.एस.पैंकरा, तहसीलदार श्री लक्ष्मण राठिया,  वनमण्डलाधिकारी श्री एस.के. गुप्ता, युवा वैज्ञानिक श्री समर्थ जैन एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।

श्री पिंगुवा ने वन विभाग के अंतर्गत वनधन विकास केन्द्र पंचक्की में स्व-सहायता समूह की महिलाओं से महुआ से सेनेटाईजर बनाने की विधि तथा दोना पत्तल, चवनप्रास बनाने की जानकारी ली।
 
पंचक्की में स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा 5 लीटर, 100 ग्राम, 200 ग्राम, 50 ग्राम का सेनिटाईजर बनाया जा रहा हैं और अन्य राज्यों से महुआ से बने हर्बल युक्त कमिकल मुक्त सेनिटाईजर की बढ़ी संख्या में मांग भी की जा  रही है।

समूह की महिलाओं द्वारा सेनिटाईजर बनाकर पैकिंग करके उन्हें भेजा रहा है। महुआ सेनिटाईजर की मांग कोरोना संक्रमण को देखते हुए कम कीमत पर शासन द्वारा लोागें को उपलब्ध कराई जा रही है। वनधन विकास केन्द्र पंचक्की में 10 लाख की लागत से सेनिटाईजर यूनिट भी स्थापित किया गया है। जहां महुआ से बने सेनिटाईजर को पैंकिंग करने का कार्य किया जा रहा है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook