ब्रेकिंग न्यूज़

 जशपुरनगर : कलेक्टर ने शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक पहुंचकर गिरदावरी के प्रशिक्षण की ली जानकारी

कलेक्टर ने गिरदावरी की एन्ट्री भूईयां साफ्टवेयर में गंभीरता से करने के निर्देश दिए है

जशपुरनगर 15 जुलाई : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया और राजस्व विभाग आरआई, पटवारी, कृषि विभाग ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और पंचायत विभाग के अधिकारियों को दिए जा रहे गिरदावरी प्रशिक्षण से संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गिरदावरी का कार्य 01 जुलाई से प्रारंभ हो चुका है। गिरदावरी का भूईयां सॉफ्टवेयर में ऑनलाईन एन्ट्री किया जाना है। इसके लिए गठित टीम गांव में जाकर गिरदावरी करने से पहले कोटरवारों के माध्यम से मुनादी करवाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जिस दिन ग्राम पंचायतों में गिरदावरी किया जाना है उस दिन की तारीख पहले से कोटवारों के माध्यम से सूचित करवा दें ताकि गिरदावरी करने में किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए। टीम में कृषि विभाग के अधिकारी, आरईओ, आरआई, पटवारी, तहसीलदार, पंचायत के सचिव, पंचों को भी शामिल करने कहा गया है। उन्होंने कहा कि आगामी 30 सितम्बर तक गिरदावरी की भूईयां साफ्टवेयर में ऑनलाईन एन्ट्री किया जाना है इसके लिए गठित टीम गंभीरता से कार्य करें। इस अवसर पर जशपुर एसडीएम श्री योगेन्द्र श्रीवास, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.एन.पाण्डेय, तहसीलदार श्री कमलेश मिरी, आरआई, पटवारी एवं कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने गिरदावरी टीम में शामिल अधिकारी को मौके पर जाकर भौतिक परीक्षण करके गिरदावरी की सही एन्ट्री करने के निर्देश दिए है। जिले के 766 गांव में 7 लाख 35 हजार खसरा को अपडेट किया जाना है। मौके पर जाकर संबंधित क्षेत्र के एसडीएम और तहसीलदार को भी गिरदावरी के एन्ट्री की निगरानी करने के निर्देश दिए है। इसी तरह बगीचा, बागबहार, फरसाबहार एवं मनोरा में भी गिरदावरी के लिए प्रशिक्षण दिया गया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook