ब्रेकिंग न्यूज़

 जशपुरनगर : खनिज विभाग जशपुर द्वारा ग्राम पंचायत बोकी में किया गया वृक्षारोपण

कलेक्टर ने वृक्षारोपण कर पौधों के देखरेख करने का दिया निर्देष

जशपुरनगर 14 जुलाई : कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देषन में खनिज विभाग जशपुर द्वारा जिले में संचालित वृक्षारोपण अभियान में अपना योगदान देते हुए विकासखंड जशपुर के ग्राम पंचायत बोकी में वृक्षारोपण कार्यक्रम की आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री कावरे ने बोकी के मुख्य मार्ग किनारे अर्जुन पौधे का रोपण कर कार्यक्रम की षुरूआत की। उन्होनें रोपित पौधों का उचित देखरेख करने एवं मवेशियों से बचाने के निर्देश दिए। सहायक खनिज अधिकारी श्री योगेश साहू ने बताया कि खनिज विभाग जशपुर द्वारा वर्षा ऋतु के दौरान 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके अंतर्गत आज ग्राम पंचायत बोकी में 500 पौधे का रोपण किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में संचालित क्रेसर एवं खदान संचालकों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने-अपने पट्टो पर भी वृक्षारोपण कार्य किया जा रहा है।  

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के. एस. मण्डावी, अपर कलेक्टर श्री आई. एल. ठाकुर, आशु गुप्ता, राजेष सिन्हा, कांति देवी, विजय गुप्ता, अभय सोनी, ग्राम बोखी के सचिव, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम में अपना योगदान देते हुए पौध रोपण किया गया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook