ब्रेकिंग न्यूज़

 जशपुरनगर : शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम नवीन आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश हेतु चयन सूची जारी

जशपुरनगर 14 जुलाई : शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम नवीन आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर में कक्षा 6 वीं से 10 वीं एवं कक्षा 12 वीं में प्रवेश हेतु चयन सूची जारी कर दी गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एन. कुजूर ने बताया कि छ.ग. शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत् जशपुर में शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, नगर के नवीन आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रारंभ किया जा रहा है । इस विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा 1 ली से 12 वीं तक प्रवेश हेतु आवेदन पत्र 30 जून तक आमंत्रित किये गये थे ।
 
विद्यालय में प्रवेश हेतु कुल 1439 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक की कक्षाओं में प्रवेश हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच कर कक्षा 6 वीं से 10 वीं एवं कक्षा 12 वीं में प्रवेश हेतु प्रावीण्य सूची के आधार पर चयन सूची जारी कर दी गई है। कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु चयन सूची सी.बी.एस.ई. के कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरांत जारी की जाएगी । प्रवेश हेतु चयनित विद्यार्थियों को  स्थानांतरण प्रमाण पत्र, अंकसूची, निवास, जाति, आधारकार्ड की मूल प्रति एवं बैंक पासबुक के प्रथम पेज एवं सभी प्रमाण पत्रों की फोटो कापी तथा 02 पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ कार्यालय प्राचार्य शासकीय संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर नगर में 20 जुलाई 2020 तक कार्यालयीन समय पर वेरीफिकेशन हेतु उपस्थित होना  होगा ।

          चयनित  विधार्थी को  अस्थाई रूप से प्रवेश दिया जाएगा। सीट रिक्त होने की स्थिति में प्रावीण्य सूची के विद्यार्थियों को वरियता के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा । उन्होंने बताया कि कक्षा 1 ली से 5 वी तक प्रवेश हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच उपरांत पात्र विद्यार्थियों में से अभिभावकों की उपस्थिति में लॉटरी के माध्यम से  चयन किया जायेगा, जिसकी सूचना बहुत जल्द सभी पालकों को दी जायेगी । चयन सूची जशपुर जिले के बेबसाईट रेंचनतण्दपबण्पद  और लेंेंपरेचण्पद  में तथा जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर के कार्यालय एवं संकल्प शिक्षण संस्थान के सूचना पटल पर देखा जा सकता है ।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook