ब्रेकिंग न्यूज़

 जशपुरनगर :  विधायक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने पंचक्की के वनधन केन्द्र का किया निरीक्षण

स्व-सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा महुआ के फूल से बनाए जा रहे मिठाई,लड्डु बर्फी, दोना पत्तल की ली जानकारी
संयुक्त वनप्रबंधन समिति को सदस्यों को सब्जी बीज बांटा गया

जशपुरनगर 11 जुलाई : वन विभाग के अंतर्गत आज पंचक्की में वनधन केन्द्र में स्व-सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा संचालित वन धन विकास योजना के तहत् महुआ फूल से बनाए जा रहे मिठाई,लड्डु बर्फी, दोना पत्तल, फूड गे्रड का अवलोकन विधायक श्री विनय भगत, कलेक्टर श्री महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव ने बनाने की विधि के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य वनसंरक्षक सरगुजा वृत ए. बी. मिंज, वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, उपमण्डलाधिकारी श्री एस.गुप्ता, युवा वैज्ञानिक श्री समर्थ जैन, श्री अजय गुप्ता एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि वनविभाग द्वारा वनधन विकास योजना के माध्यम से स्व-सहायता समूह कीमहिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महुआ के फूल से मिठाई, लड्डू, बर्फी, दोना पत्तल बनाने की सुविधा दी जा रही है ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके। आज पंचक्की में विधायक श्री विनय भगत और मुख्य वनसंरक्षक सरगुजा वृत ए. बी. मिंज ने संयुक्त वन प्रबंधन समिति सदस्यों को सब्जी बीज का वितरण किया गया। इनमें सारूडीह, बाधरकोना के 100 सदस्यों को मूली, बरब्टी, भिन्डी, लौकी, टमाटर आदि सब्जियों के बीज को बांटा गया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook