ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुरनगर : जिले के 05 कंटेन्मेंट जोन को कलेक्टर ने 28 दिवस में पाॅजिटव प्रकरण प्राप्त नहीं होने पर किया निष्क्रिय

 

जशपुरनगर 11 जुलाई :  छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग द्वारा जिले में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु समय-समय पर जारी आदेशों एवं मागदर्शक मानक प्रचालन प्रक्रियाओं के परिपालन में जशपुर जिले के संबंधित पाॅजिटिव स्थल से संबंधित 1 किलोमीटर के परिधी क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। चिन्हांकित कंटेनमेंट जोन में 28 दिवस में पाॅजिटिव प्रकरण नहीं पाए जाने के कारण कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने जिले के  5 कंटन्मेंट जोन को निष्क्रिय घोषित किया है।

इनमें दुलदुला विकासखंड के प्री मैट्रिक बालिका छात्रावास दुलदुला, शासकीय महाविद्यालय दुलदुला एवं माध्यमिक शाला खटंगा, फरसाबहार विकासखंड के प्राथमिक शाला बाम्हनमारा, पत्थलगांव विकासखंड के प्राथमिक शाला पाकरगांव एवं जशपुर विकासखंड के होमक्वारेंटाईन दास डुमरटोली बघिमा ग्राम शामिल है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook