ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर श्री शर्मा ने की एफसीआई व नान में मिलर्स को आबंटित स्टेक के विरुद्ध चावल जमा की समीक्षा
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
धान उठाव के विरुद्ध 50: और कम अनुपातिक चावल जमा करने वाले राइस मिलर्स को कारण बताओ नोटिस जारी
 
बेमेतरा : बेमेतरा जिला अंतर्गत समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान के त्वरित निराकरण हेतु कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा द्वारा धान उठाव व चावल जमा किये जाने की समीक्षा की गई। इस दौरान जिले में भारतीय खाद्य निगम व नागरिक आपूर्ति निगम में मिलर्स को आबंटित स्टेक के विरुद्ध चावल जमा की जानकारी ली गई। समीक्षा में पाया गया कि 04 राइस मिलर्स ओम साईं राइस मिल. श्री मंगलम राइस इंडस्ट्रीज, श्री श्याम राइस इंडस्ट्रीज एवं अग्रवाल इंडिया सर्विसेस LLP के द्वारा स्टेक आबंटित होने के उपरांत भी दीर्घ अवधि व्यतीत होने के उपरांत भी भारतीय खाद्य निगम में सबसे कम चांवल जमा किया गया है।

इसी प्रकार 21 राइस मिलर्स शंखेश्वर राइस प्रोडक्ट्स, श्री देव राइस मिल, पुरुषोत्तम ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, यश फुड प्रोडक्ट्स, जय बजरंग एग्रो, ओम साईं राइस मिल, मेसर्स डुमरी एग्रोटेक, श्री श्याम राइस इंडस्ट्रीज, अक्षत उद्योग, खुशी इंडस्ट्रीज, सोहन राइस एग्रो, अनमोल राइस मिल, टीकाराम राइस मिल, अग्रसेन एग्रो, मेसर्स माँ अम्बे कमर्शियल, जय पाटेश्वर राइस इंडस्ट्रीज यूनिट, एस एन एग्रो इंडस्ट्रीज, राजश्री फुड प्रोडक्ट्स, लक्ष्मी राइस मिल यूनिट 02, अग्रवाल इंडिया सर्विसेस LLP एवं गुरु नानक राइस मिल द्वारा नागरिक आपूर्ति निगम में धान उठाव के विरुद्ध 50% या कम अनुपातिक चांवल जमा किया गया है। उन्हे कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। निर्धारित अवधि में संतोषप्रद जवाब प्राप्त नहीं होने पर संबंधित के विरुद्ध छ.ग. कस्टम मिलिंग चांवल उपार्जन आदेश, 2016 के प्रावधानों के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook