ब्रेकिंग न्यूज़

इंदिरा गांधी साम्प्रदायिक एवं सामाजिक सौहार्द पुरस्कार योजना अंतर्गत आवेदन आमंत्रित

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2024
 
बेमेतरा : राज्य शासन द्वारा साम्प्रदायिक एवं सामाजिक सौहार्द के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने वाले शासकीय सेवकों/व्यक्तियों/अशासकीय संस्थाओं से इंदिरा गांधी साम्प्रदायिक एवं सामाजिक सौहार्द पुरस्कार योजना के अंतर्गत वर्ष 2024 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। आवेदन पत्र सीधे अपने जिले के कलेक्टर को 21 अक्टूबर 2024 तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।
 
शासकीय सेवकों/व्यक्तियों/अशासकीय संस्थाओं जिन्होंने राज्य स्तर पर साम्प्रदायिक सौहार्द बढ़ाने तथा साम्प्रदायिक उपद्रव की रोकथाम के लिए प्रभावी एवं रचनात्मक कार्य किए हैं, प्रथम पुरस्कार तथा जिन्होंने घटना स्थल या स्थानीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य एवं सेवाओं से साम्प्रदायिक सौहार्द व सद्भावना बनाने का कार्य किया हो, द्वितीय पुरस्कार दिया जाएगा।
 
आवेदक अपने आवेदन पत्र के साथ इस क्षेत्र में किये गए कार्यों के प्रमाण सहित पूर्ण ब्यौरा अपने जिले के कलेक्टर को सौंपेंगे। शासकीय सेवकों के लिए प्रथम व द्वितीय पुरस्कार पदक व प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा एवं अशासकीय संस्था या कार्यकर्ता के लिए प्रथम पुरस्कार 25000 रुपये के साथ पदक व प्रशस्ति पत्र तथा द्वितीय पुरस्कार 10000 रुपये के साथ पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook