रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर निरंतर कार्रवाई
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर रेत के अवैध के उत्खनन एवं परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। खनिज अधिकारी श्री सनत साहू ने बताया कि खनिज विभाग एवं पुलिस जांच चौकी सिरपुर द्वारा गुरूवार की मध्य रात्रि में औचक जांच के दौरान ग्राम बल्दाकाछर (बलौदाबाजार) से रेत का अवैध परिवहन करते 02 हाइवा वाहन को जप्त किया गया। जप्त वाहनो को थाना तुमगांव की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया है।
Leave A Comment