ब्रेकिंग न्यूज़

नवीन महाविद्यालय  के परिसर की साफ़-सफ़ाई हुई

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

राष्ट्रीय सेवा योजना के  स्वयं सेवकों ने श्रमदान कर सक्रिय भूमिका निभाई
 
बेमेतरा : "स्वच्छता ही सेवा"अभियान* के अंतर्गत थीम "स्वच्छता ही स्वभाव , स्वच्छता ही संस्कार"  दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक "स्वच्छता पखवाड़ा" चलाया गया जिसके अंतर्गत नवीन महाविद्यालय बेरला के परिसर की साफ सफाई की गई । राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर प्राचार्य डॉ प्रेमलता गौरे द्वारा स्वच्छता के महत्व को बताया गया । बेरला महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल कर , लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया l 
 
महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत निबंध  , स्लोगन एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें अत्यधिक विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दी और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l  स्वयं सेवकों द्वारा ग्राम हतपान में स्लोगन के साथ रैली निकाली गई एवं सिंगल उपयोग प्लास्टिक का संग्रहण किया जिसमें स्वयंसेवकों के उत्साह को देखते हुए ग्राम हतपान के लोग भी सम्मिलित हुएl स्वयं सेवकों द्वारा आदिशक्ति मां कारोकन्या की पावन धरा में मंदिर प्रांगण की साफ - सफाई किया गया जिसमें स्वयं सेवकों ने 2 घंटे अपना श्रमदान दिए l 

दिनांक 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर बेरला नगर पंचायत नगर निगम के द्वारा "स्वच्छता सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने नगर एवं अपने आस-पास के क्षेत्र में स्वच्छ रखने,  लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने , में जो काम  किए हैं और अपना बहुमूल्य समय दिए हैं , उन्हें नगर पंचायत बेरला के द्वारा उनके  कार्यों के लिए सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया एवं सभी ने स्वच्छता का शपथ लिया  l
 
स्वच्छता अभियान में निम्न राष्ट्रीय सेवा योजना के  स्वयं सेवकों ने सक्रिय भूमिका निभाई अमन कुमार देवांगन, बलराम साहू , किशन साहू , केशव यादव , लक्ष्मी साहू , दुर्गा साहू,  हेमा निषाद , तनु पाटिल,  वैष्णवी  चौहान,  स्नेहा साहू , सानिया कोसले, मेघा ,  बेबी , गामिनी वर्मा इत्यादि। इस अभियान का सफल क्रियान्वयन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री युवराज पावले , आशीष एक्का, खुशबू ध्रुव द्वारा किया गया l
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook