अनियमितता के कारण शासकीय उचित मूल्य दुकानों का आवंटन निरस्त, 15 अक्टूबर तक पुनः आवेदन आमंत्रित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, बैकुण्ठपुर ने ग्राम पंचायत सावला और इंदरपुर की शासकीय उचित मूल्य दुकानों के आवंटन को अनियमितता के चलते निरस्त कर दिया है। यह कदम एजेंसी द्वारा नियमों का उल्लंघन किए जाने के कारण उठाया गया ळें नई एजेंसी चयन के लिए वृहदाकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समितियां, महिला स्व सहायता समूह, वन सुरक्षा समितियां, अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियां, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत से 15 अक्टूबर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
आवेदक समितियों का पंजीयन न्यूनतम तीन माह पूर्व का होना अनिवार्य है। इच्छुक समितियों को पंजीयन प्रमाण पत्र, पासबुक की छायाप्रति एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने होंगे।
Leave A Comment