नगर पंचायत कुसमी फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार/पुनरीक्षित करने अधिकारी नामांकित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन 2024-25 हेतु बेमेतरा जिले के नगर पंचायत कुसमी की 01 जनवरी 2024 की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार / पुनरीक्षित किया जाना है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग,रायपुर के निर्देशानुसार नगर पंचायत कुसमी नगरीय निकाय की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए छत्तीसगढ़ नगर पालिका निर्वाचन नियम के तहत अनुविभागीय अधिकारी बेरला को अधिकारी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, और तहसीलदार बेरला को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर होंगे। जो राज्य निर्वाचन आयोग के संलग्न दिशा-निर्देशों के अनुरूप निर्धारित कार्यक्रम अनुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
Leave A Comment