ब्रेकिंग न्यूज़

समय-सीमा बैठक के बाद कलेक्टर श्री शर्मा ने सुनी जनदर्शन में लोगों की समस्याएं

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

आज जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 33 आवेदन प्राप्त हुए
 
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की उपस्थिति मे आज मंगलवार क़ो समय सीमा की बैठक के बाद कलेक्टरेट के दृष्टि सभा कक्ष मे जनदर्शन आयोजित की गई। जिसमे जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आये। इस दौरान जनदर्शन मे आने वाले सभी लोगों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया। आज के जन चौपाल में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए।
 
आज जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 33 आवेदन प्राप्त हुए। तात्कालिक महत्व की समस्याओं का जहां त्वरित निराकरण किया। वहीं गंभीर और जांच के आवेदनों को टीएल पंजी पर दर्ज करके, इनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अफसरों को दी। इस दौरान जनदर्शन में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुंचे लोगों में से तहसील देवकर के ग्राम पंचायत बुन्देला निवासी दशोदा बाई ने ऑनलाइन रिकार्ड में नाम सुधारने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील साजा ग्राम कोगियाकला निवासी डुमेश्वरी साहू ने महतारी वंदन योजना के संबंध में आवेदन दिया,
 
तहसील बेरला के ग्राम डडजरा निवासी द्वारिका दास वैष्णव ने खाद गढ्ढा हटाने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील दाढ़ी के ग्राम पचभैया निवासी धन्नू राम साहू ने प्रधानमंत्री आवास के संबंध में आवेदन दिया, तहसील बेमेतरा के ग्राम चारभाठा निवासी सहदेव कुर्रे ने लोलेसरा चोरभट्ठी बेमेतरा बायपास मार्ग के भू-अर्जन प्रकरण मुआवजा के संबंध में आवेदन दिया, इसके अलावा आम नागरिकों ने निराश्रित पेंशन दिलाने, बैटरी चलित ट्रायसायकल हेतु, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, कटा हुआ रकबा जोड़ने, खाद गड्ढा को हटाये जाने, आम रास्ता खुलवाने, वृद्धापेंशन हेतु, दिव्यांगता पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है।
 
कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री टेकचंद अग्रवाल सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook