ब्रेकिंग न्यूज़

 जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजन हेतु बैठक संपन्न
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
खेल प्रशिक्षण शिविर 21 दिवसीय 24 मई से 14 जून तक होगा आयोजित
 
जशपुर : जिला प्रशासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग जशपुर के संयुक्त तत्वधान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 दिवसीय जिला स्तरीय ग्रीष्माकलीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन के संबंध में दिनांक कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभा कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में खेल अधिकारी जशपुर, जिला मुख्यालय के समस्त प्राचार्य, सहायक जिला कीड़ा अधिकारी, कीड़ा अधिकारी,  कोच-प्रशिक्षक, व्यायाम शिक्षक, अधीक्षक, पी.टी.आई. सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। 

बैठक में आयोजन को व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न किये जाने हेतु 01 फुटबॉल, 02 तैराकी, 03 बैडमिंट,  04 ताईक्वांडो खेलों का प्रशिक्षण देने हेतु चर्चा किया गया।  01 फुटबॉल खेल रणजीता स्टेडियम के मैदान में, 02 तैराक खेल तरण ताल में,  03 बैडमिंटन खेल-बैमिंटन हॉल में तथा 04 ताईक्वांडो खेल-इंडोर हॉल जशपुर मुख्यालय में किये जाने हेतु निर्णय लिया गया है। प्रशिक्षण शिविर 21 दिवसीय 24 मई 2024 से 14 जून 2024 तक प्रातः 06. 30 से 08.30 तक एवं सांयकाल 04.00 से 05.00 तक कराने हेतु निर्णय लिया गया

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook