ब्रेकिंग न्यूज़

जिला पंचायत सभागार में हुआ विश्व सिकलसेल दिवस का आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
सिकलसेल से उपचार एवं बचाव के बारे में  जानकारी देकर किया गया जागरूक
 
जशपुर : अंतर्राष्ट्रीय सिकल सेल दिवस के अवसर पर जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत के मुख्य आतिथ्य एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत की उपस्थिति में जिला पंचायत सभागार में विश्व सिकलसेल दिवस का आयोजन किया  गया। जिसमें सिकलसेल मरीजों को आमंत्रित कर सिकलसेल से उपचार एवं बचाव के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया और सिकल सेल कार्ड का वितरण किया गया।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 01 जुलाई 2023 को सिकलसेल एनीमिया उन्मूलन मिशन प्रारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत जिला जशपुर में लक्षित जनसंख्या का सिकलसेल स्क्रीनिंग पूर्ण किया जा चुका है।
 
सिकल सेल रोग या सिकल सेल एनीमिया (रक्ताल्पता) लाल रक्त कोशिकाओं से जुडी एक प्रमुख वंशानुगत विकार है जिसमें इन लाल रक्त कोशिकाओं का आकार अर्धचंद्रकार, हंसिया जैसा हो जाता है। ये असामान्य आकार की लाल रक्त कोशिका कठोर तथा चिपचिपी हो जाती हैं और रक्त वाहिकाओं में फँस जाती हैं जिससे शरीर के कई हिस्सों में रक्त एवं ऑक्सीजन का प्रवाह या तो कम हो जाता है या रुक जाता है। यह आसामान्य आकार लाल रक्त कोशिका के जीवनकाल को भी कम करता है तथा एनीमिया (रक्ताल्पता) का कारण बनता है, जिसे सिकल सेल एनीमिया के नाम से जाना जाता है। 19 जून को प्रत्येक वर्ष विश्व सिकलसेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देशन में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संगवारी एनजीओ तथा सेलवियो के सहयोग से सिकलसेल रोगी के उपचार एवं जागरूकता के संबंध में कार्य किया जा रहा है। सिकलसेल रोग के प्रसार रोकने के लिये विवाह पूर्व सिकलसेल रिपोर्ट मिलान किया जाना चाहिये। सिकलसेल जांच एवं रोगियों के समग्र उपचार सुविधा जिले के जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क उपलब्ध है।
 
उक्त कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्री अभिषेक कुमार, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से श्री संजय सिंह, सीएमएचओ डॉ. विपिन कुमार इंदवार, डीपीएम श्री गणपत नायक, जिला नोडल अधिकारी डॉ. लक्ष्मी कान्त आपट एवं सहा. नोडल अधिकारी श्री देवेंद्र कुमार राठौर के साथ सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन से श्री संतोष सोन, संगवारी श्री देवेश सिंह, यूनिसेफ के प्रतिनिधि तेज सारथी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook