ब्रेकिंग न्यूज़

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पत्थलगांव सराईटोला एकलव्य आवासीय विद्यालय छात्रावास का निरीक्षण किया

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बच्चों को साफ सफाई और गर्म पानी का ही उपयोग करने की  सलाह दी गई
 
जशपुर : सराईटोला पत्थलगांव के एकलव्य आवासीय विद्यालय के छात्रावास का  खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेम्स मिंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखरपुर के चिकित्सक डॉ. शशिकांत साहू एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा  निरीक्षण किया गया जिसमें 16 सामान्य पेचिश से प्रभावित बच्चों को दवाई देकर इलाज किया गया।
 
साथ ही बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा दी गई एवं हाथ धोने के तरीके, पानी उबालकर पीने एवं मच्छरदानी का उपयोग करने की सलाह दी गई। इस दौरान सहायक आयुक्त आदिम जाति विकास विभाग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं नायब तहसीलदार भी छात्रावास का निरीक्षण के लिए पहुंचे एवं छात्रावास की साफ सफाई तथा बच्चों के लिए अच्छे भोजन की व्यवस्था करने व बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने हेतु छात्रावास अधीक्षक को निर्देशित किया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook