ब्रेकिंग न्यूज़

आरसेटी के राष्ट्रीय निदेशक ने किया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

महासमुंद : ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) बेंगलुरु के राष्ट्रीय निदेशक जी. मुरुगेशन और राज्य निदेशक श्री अशोक सिंग ने बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, महासमुंद का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां प्रशिक्षित महिलाओं से संवाद किया और उन्हें स्वरोजगार के महत्व को समझाते हुए इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। राष्ट्रीय निदेशक ने बताया कि आज आरसेटी अपने प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से पूरे देश में स्वरोजगार के नए आयाम छू रहा है और उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं का आत्मविश्वास और उनकी मेहनत से बेरोजगारी को कम करने में मदद मिलेगी।

निरीक्षण के दौरान महासमुंद आरसेटी के कार्यों का भी मूल्यांकन किया गया और वर्ष 2024-25 के लक्ष्यों को सितंबर तक प्राप्त करने पर सभी स्टाफ को बधाई दी गई। आरसेटी के निदेशक श्री टूटू बेहेरा ने आगामी लक्ष्यों के संदर्भ में जानकारी साझा की और लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूरा करने का विश्वास व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रशिक्षित महिलाओं को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। वर्तमान में, संस्थान में 27 अगस्त से 25 सितंबर तक 30 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण का दो बैच चल रहा है, जिसका मूल्यांकन 25 सितंबर को किया गया। इस प्रशिक्षण में मनरेगा के तहत 100 दिवस कार्य पूर्ण करने वाले हितग्राहियों को भी शामिल किया गया था।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook